Harley Davidson इन मोटरसाइकिलों पर दे रहा 3.67 लाख रु का बम्पर डिस्काउंट

भारत में हार्ले डेविडसन चलाने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है मुम्बई में हार्ले की एक डीलरशिप पर 5 बाइक्स पर काफी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपये का है. जिन 5 बाइक्स पर डिस्काउंट दिए जा रहा है उनमें स्ट्रीट 750, स्ट्रीट रोड, स्ट्रीट बॉब, फैट बॉब और फैट ब्वॉय शामिल हैं. इन बाइक पर डिस्काउंट 1.08 लाख रुपए से लेकर 3.67 लाख रुपए तक है. आइये जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार से 

अगले महीने Bajaj Pulsar NS 125 हो सकती है लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन   हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 स्ट्रीट : 750 की ऑनरोड कीमत 6,85,066 लाख रुपये है इस पर 1,08,600 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 5,76,466 लाख रुपये हो गई है.

इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक की रफ्तार है 200 km

हार्ले डेविडसन फैट बॉब फैट बॉब : की ऑनरोड कीमत 18,06,716 लाख रुपये है। इस पर 2,93,800 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 15,12,916 लाख रुपये हो गई है. यह साल 2017 का मॉडल है.

भारत में Ducati Multistrada 1260 Enduro हुई लॉन्च, ये है अन्य फीचर   हार्ले डेविडसन फैट ब्वॉय फैट ब्वॉय : की ऑनरोड कीमत 22,32,723 लाख रुपये है इस पर 3,67,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 18,65,723 लाख रुपये हो गई है  यह साल 2017 का मॉडल है.

'हीरो होंडा' की इन बाइक को आप नही भूल पाएंगे

हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रोड:  स्ट्रीट रोड की ऑनरोड कीमत 8,12,330 लाख रुपये है। इस पर 1,30,600 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 6,81,730 लाख रुपये हो गई है. यह साल 2018 का मॉडल है.

भारत की सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रही ये शानदार बाइक्स   हार्ले डेविडसन स्ट्रीट बॉब स्ट्रीट : बॉब की ऑनरोड कीमत 15,72,802 लाख रुपये है इस पर 2,53,600 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 13,19,202 लाख रुपये हो गई है  यह साल 2017 का मॉडल है. 

Yamaha बाइक की कीमत चढ़ी, जाने कितनी बढ़ी

अगर आपको फाइनेस की माध्यम से बाइक खरीदना है क्योकि बाइक्स लाखों रुपये की कीमत में आती हैं लिहाजा, डीलर की तरफ से इन बाइक्स पर आसान फाइनेंस और EMI की सुविधा भी दी जा रही है. ग्राहक इन बाइक को 36 से 60 महीने की आसान EMI पर खरीद सकते हैं. ध्यान रहे इन 5 बाइक्स में से कुछ ऐसी भी हैं जो काफी चली भी हैं.  जैसे, फैट ब्वॉय 13,362 किलोमीटर चली है, तो वही फैट बॉब 12,689 किलोमीटर चली है, इसके अलावा स्ट्रीट बॉब भी 12,139 किलोमीटर तक चली है.

इस लग्जरी साइकिल के हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक है पावरफुल, कीमत उड़ा देगी होश

Bajaj अपनी इस शानदार बाइक को कर सकती है बंद

भारत में CFMoto बाइक इस दिन होगी लॉन्च

Related News