हार्ले डेविडसन ने 1200 और 1900CC की 2 बाइक भारत में की पेश, जानिए खूबियां

अपनी लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में काफी फेमस हुई हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) ने हाल ही में भारत में बड़ा धमाका किया है. बताया जा रहा है कि हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) भारत में 10वीं सालगिरह मना रही है और इस मौके पर कंपनी ने दो बाइक उसने लॉन्च की है. दोनों ही बाइक्स एक से बढ़कर एक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आई है. 

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी द्वारा स्पोर्टस्टर सीरीज में फोर्टी-एट स्पेशल (Forty Eight Special) और टुरिंग सीरीज में स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल (Street Glide Special) को पेश किया गया है. इसमें फोर्टी-एट स्पेशल की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है, तो वहीं स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल की कीमत 30.53 लाख रुपये तय की है.

फोर्टी एट स्पेशल में 1200CC का इंजन...

फोर्टी एट स्पेशल के इंजन की बात की जाए तो 1200CC का इंजन इसमें लगा हुआहै जो 96 न्यूटन मीटर टॉर्क देने में सक्षम है. गाड़ी के इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव आपको नहीं देखने को मिलेगा. सिर्फ इसके लुक्स और डिजाइन में फर्क नजर आएगा. 

स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल में 1900cc का इंजन....

स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल में 1900cc का इंजन लगा हुआ है जो 163 न्यूटन मीटर टॉर्क देने में सक्षम है. मतलब कि नॉर्मल के मुकाबले इसमें पावर आपको अधिक मिलेगा और इस गाड़ी की खासियत यह है कि इसे ब्लेक थीम पर डिजाइन दिया गया है. इन दोनों बाइक को मिलाकर हारले डेविडसन के पोर्ट फोलियो में कुल 17 मॉडल अब हो गए हैं. 

 

नए रंग में आई Bajaj Pulsar 180F, लेकिन यह एक फीचर बिगाड़ देगा सारा खेल

हिन्दुस्तान में Yamaha लाई MT-15, शुरुआती कीमत 1.36 लाख रु

Jawa Motorcycle पर सितंबर 2019 तक बुकिंग फुल, मार्च से बिकेगी ये बाइक्स

15 लाख रु से अधिक कीमत में साथ भारत आई 2019 triumph toger 800 XCA

Related News