Harley Davidson ने भारत में लांच की 4 नई शानदार बाइक्स

ऑटोमोबाइल निर्माता तथा बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन ने एक बार फिर से भारत में अपनी शानदार पेशकश देते हुए अपनी नयी चार बाइक्स को लांच किया है. हार्ले डेविडसन द्वारा लांच की गयी इन बाइक में स्ट्रीट बॉब, फैट बॉब, फैट ब्वॉय और हेरिटेज सॉफटाइल क्लासिक शामिल है. इन बाइक्स की कीमत की बात करे तो स्ट्रीट बॉब, फैट बॉब, फैट ब्वॉय और हेरिटेज सॉफटाइल क्लासिक बाइक की कीमत क्रमशः 11.99 लाख रुपए, 13.99 लाख रुपए, 17.49 लाख रुपए और 18.99 लाख रुपए बताई गयी है. हार्ले डेविडसन ने इन बाइक्स को नए फीचर्स व मेकैनिकल बदलाव के साथ पेश किया है. जिसमे यूज़र्स को बेहतरीन अनुभव मिलेगा. 

स्ट्रीट बॉब - इस बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए जाने के साथ ही बाइक के क्लैंप में नई LCD स्क्रीन दी गई है जो यह नए हेंडलबार्स पर लगी है.

फैट बॉब - इस नए डिजाइन के LED हेडलैंप्स और इनवर्टेड फॉर्क्स के साथ नया फ्रंट दिए जाने के साथ ही नया फ्यूल टैंक और रियर में नए एग्जॉस्ट मफलर्स दिए गए है.

फैट ब्वॉय - 2018 फैट ब्वॉय में भी समान बदलाव के साथ विश्वसनीय टच दिया गया है. इस बाइक का वजन मौजूदा बाइक से करीब 8 गुना कम है.

हेरिटेज सॉफटाइल क्लासिक - इस बाइक को नए 107 मिलवाउकी 8 इंजन के साथ पेश किया गया है.

बजाज लेकर आयी प्लैटिना का नया ComforTec वेरियंट

Volkswagen की नई जनरेशन कार Passat भारत में हुई लांच

BMW अगले साल भारत में लांच करने वाली है अपनी दो बाइक्स

होंडा ने लांच किया स्पोर्टस बाइक CBR650F का 2017 मॉडल

Auto Expo 2018 में हिस्सा नहीं लेंगी ये कंपनियां

 

Related News