हरमनप्रीत कौर पंजाब पुलिस में बनेगी डीएसपी, अभी रेलवे में करती है नौकरी

नई दिल्ली -भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को वर्ल्डकप में किये गए अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत सम्मान के साथ साथ प्रमोशन भी मिल रहा है. बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें पुलिस में "डीएसपी" का पद का ऑफर दिया है जिसे कौर ने स्वीकार कर लिया है. साथ ही पांच लाख का चेक भी दिया.

बुधवार को ही कौर अपने पिता हरमिंदर सिंह के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले थे जिसके बाद ही ये सब हुआ. और कप्तान अरमिंदर (पंजाब मुख्यमंत्री )ने कौर को नियुक्ति के आदेश भी दे दिए है. आदेश देते हुए उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरेश अरोड़ा को जरूरी औपचारिकतांए पूरी करने को कहा है .

गौरतलब है  कि हरमनप्रीत कौर अभी भारतीय रेलवे में कार्यरत है . हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इसको लेकर हम विचार कर रहे थे कि रेलवे की नौकरी छोड़ी जाये या नहीं ,हमने यह निर्णय इस आधार पे लिया कि पंजाब में डीएसपी रही तो मैं पंजाब से जुडी रहूंगी. मेरा जुड़ाव हमेशा से ही पंजाब से रहा है .कौर आगे कहती है कि मुझे जो सम्मान मुंबई रेलवे ने दिया है उसे मैं कभी नहीं भुला सकती.

भरतीय महिला क्रिकेटर शिखा पांडे को इंडियन एयरफोर्स ने सम्मानित किया

भारत के किस बल्लेबाज ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड ,29 गेंदो में ठोका शतक

इंदौर को मिली दो अंतराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी

विराट ने अफरीदी को दिया यह गिफ्ट, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा बूम-बूम का ट्वीट

पहले टेस्ट में 4 विकेट की बदौलत शीर्ष पर पहुंचे अश्विन

 

Related News