हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज हैरी पॉटर को लेकर एक खबर आ रहे है. बताया जा रहा है कि हैरी पॉटर के मोस्ट पॉप्युलर एक्टर रोबर्ट हार्डी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. खबरों के अनुसार रोबर्ट के परिवार ने इस खबर को कन्फर्म किया है. बयान के मुताबिक बताया जा रहा है कि 'रोबर्ट हार्डी के परिवार ने उनके निधन के बारे में बताया, ये बहुत ही दुखद है.' आपको बता दें कि रोबर्ट ने थिएटर, टीवी और फिल्मों में करीब 70 साल तक काम किया. वहीं फिल्म हैरी पॉटर में उन्होंने ने कॉर्नेलियस फज का किरदार निभाया था, जो जादू का महारथी था. हार्डी के बच्चे एमा, जस्टिन और पॉल ने अपने बयान में कहा कि 'पापा बहुत अच्छे कलाकार थे. उन्हें म्यूजिक से प्यार था और लिटरेचर के चैंपियन थे'. रोबर्ट को एक्टिंग में अपने योगदान के लिए 'CBE' अवार्ड भी मिल चूका है. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर बेला हदीद ने खास जगह पर टैटू बनवाकर मचाई सनसनी हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने सीरियाई शरणार्थियों की शिक्षा के लिए जुटाए 22 करोड़ डॉलर प्रियंका के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित है मार्ली मटलिन