चंडीगढ़: हरियाणा के विभिन्न जिलों में मौजूद हुडा दफ्तरों में बुधवार यानी आज 12 फरवरी 2020 की सुबह मुख्यमंत्री की फ्लाइंग टीम ने छापा मारा. इस दौरान दफ्तरों से कई अफसर और कर्मचारी नदारद मिले. भिवानी, रोहतक, जींद, कैथल, रेवाड़ी, फतेहाबाद, सोनीपत और कुरुक्षेत्र में इस समय छापामारी चल रही है. कुरुक्षेत्र में हुडा ऑफिस परिसर में बने पार्क में शराब और सोडा की खाली बोतलें पड़ी मिलीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि भिवानी में मौजूद हुड्डा कार्यालय में छापामारी के दौरान चार अफसर गैरहाजिर मिले. खुद ईओ अनुपस्थित थे. डीसी रेट के दोनों कर्मी नदारद थे. सब डिविजन कार्यालय में नौ अफसर हैं, जिनमें से आठ मौजूद नहीं थे. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि खुद एसडीओ गैरहाजिर थे. जंहा इस बात का भी पता चला है कि भिवानी में इंस्पेक्टर दिनेश यादव के नेतृत्व में छापामारी की गई है. और अफसरों ने कहा कि सभी गैरहाजिर कर्मचारियों की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी. प्रियंका वाड्रा का वाराणसी दौरा, आज आजमगढ़ में करेंगी की पीड़ितों से मुलाकात 16 फरवरी को शपथ लेंगे दिल्ली के लाल केजरीवाल, आज होगी उपराज्यपाल से मुलाकात आप पार्टी की तारीफ पर भड़की शर्मिष्ठा मुखर्जी बोली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी बंद कर देना...