कोरोना के आगे घुटने टेकते नजर आ रहा ये राज्य, 20 जिलों में कहर ढहा रहा वायरस

हरियाणा के 20 जिलों में कोरोना फैल चुका है. इन जिलों में 568 नए कोरोना मरीज मिले है. साथ ही, राज्य में मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है. राज्य में कोरोना से 11 और मौतों हो चुकी है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 251 हो गई है. जबकि कुल संक्रमित मरीज 15509 तक पहुंच गए. रिकवरी रेट 71.05 प्रतिशत हो गया है. संक्रमण की दर 5.71 प्रतिशत है. 5469 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है. जबकि 59 मरीज गंभीर हालत में है. कुल संक्रमित मरीजों में से 11019 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के लिए जारी की गाइडलाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुरुग्राम में 106, फरीदाबाद में 130, सोनीपत में 131, रोहतक में 31, अंबाला में 16, पलवल में 4, करनाल में 34, हिसार में 18, महेंद्रगढ़ में 10, झज्जर में 35, रेवाड़ी में 18, नूंह में 7, पानीपत में 6, कुरुक्षेत्र में 4, फतेहाबाद में 3, पंचकूला में 7, जींद में 2, सिरसा में 1, यमुनानगर में 2 और चरखी दादरी में 3 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. जबकि गुरुग्राम में 4, फरीदाबाद में 3, रोहतक में 1, करनाल में 2 और हिसार में 1 मरीज की मौत इस जानलेवा वायरस से हो गई है.

'कोरोना काल' में भाजपा द्वारा किए गए सेवा कार्यों का होगा हिसाब, पीएम मोदी देखेंगे प्रेजेंटेशन

इसके अलावा गुरुग्राम में 5569, फरीदाबाद में 4028, सोनीपत में 1330, रोहतक में 626, अंबाला में 344, पलवल में 332, भिवानी में 441, करनाल में 359, हिसार में 250, महेंद्रगढ़ में 276, झज्जर में 297, रेवाड़ी में 314, नूंह में 207, पानीपत में 206, कुरुक्षेत्र में 133, फतेहाबाद में 122, पंचकूला में 119, जींद में 111, सिरसा में 109, यमुनानगर में 105, कैथल में 106 व चरखी दादरी में 81 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि 14 इटालियन और 21 अमेरिका से आए लोग भी संक्रमित पाए गए थे. 

'बॉर्डर' पर पीएम मोदी की दहाड़, सैनिकों से कहा- 'भारत की ताकत क्या है, आपने दिखा दिया'

पीएम मोदी के लेह दौरे से तिलमिलाया चीन, कहा - कोई भी पक्ष माहौल ना बिगाड़े

आरोपियों की जमानत के लिए हाई कोर्ट ने रखी शर्त, कहा- 'रैन बसेरे में लगवाए एलईडी टीवी '

 

Related News