हरियाणा पुलिस की दरिंदगी, छात्र को दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर बेहोशी की हालत में अस्पताल में कराया भर्ती

हिसार: हिसार जिले के अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने जाट कालेज के एक छात्र एवं जींद के गांव जाजनवाला निवासी सूर्या को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया है. जिसके बाद छात्र की हालत नाज़ुक हो गई है. उसके बाद पुलिस कर्मियों ने घायल छात्र को राजगढ़ रोड के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहाँ से छात्र के परिजन उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले गए हैं. लेकिन हालत नाज़ुक होने के कारण उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है.

आईडिया-वोडाफोन को बड़ा झटका, विलय के बाद मात्र तीन महीने में हुआ 4,973 करोड़ का नुकसान

इस पुरे मामले पर पुलिस महकमा अभी तक चुप्पी साधे हुए है. इस बारे में जानकारी देते हुए डिफेंस कालोनी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि जाजनवाला का निवासी सूर्या हमारा रिश्तेदार है, वह जाट कालेज में एमएससी प्रथम वर्ष का छात्र है. उन्होंने कहा कि सूर्या बुधवार सुबह जाट कालेज में पेपर देने आया था तो अर्बन एस्टेट चौकी प्रभारी जयपाल मेहरा की टीम ने उसे हिरासत में ले पुलिस थाने ले गई थी. उसके बाद हमें शाम को सूचना मिली कि पुलिसकर्मियों ने सूर्या को बेहोशी की हालत में एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है.

नेशनल हेराल्ड: केंद्र ने कोर्ट से कहा-22 नवंबर तक नहीं खाली कराएंगे हाउस

सुनील ने बताया कि हम पहुंचे तो सूर्या बेहोश कि हालत में था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. इस संबंध में अर्बन एस्टेट चौकी प्रभारी जयपाल मेहरा का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उनका नंबर बंद बता रहा था. सिविल लाइन एसएचओ नरेंद्र पाल का मोबाइल नंबर मिलाने पर काल रिसीव करने वाले ने खुद को एएसआइ दिनेश कुमार बताया और कहा कि इस तरह का कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं है.

खबरें और भी:-

नरेंद्र मोदी का दोबारा पीएम बनना देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर : इंफोसिस प्रमुख नारायण मूर्ति

विवादों में नाम आने के बाद अशोक चावला ने दिया यस बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा

IDBI बैंक को हुआ 3,602 करोड़ रुपये का घाटा, 8 तिमाही से लगातार हो रहा नुकसान

Related News