चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में जान-पहचान बताकर वेटिंग लिस्ट में नाम डलवाकर ग्रुप डी और क्लर्क की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 70 लाख रुपये ऐंठ चुके है। केस में अपराधी कैथल, टोहाना और नरवाना के शामिल है। बात दें कि शहर पुलिस ने केस में गांव किरावड़ निवासी यशपाल की शिकायत पर जीरकपुर के माया गार्डन निवासी रणधीर सिंह, नरवाना निवासी अभिषेक, कैथल निवासी टिंकू गर्ग, कैथल निवासी नवीन सैनी और टोहाना के रत्ताखेड़ा निवासी तरसेम के विरुद्ध धारा 120 बी, 406 और 420 के अंतर्गत केस भी दर्ज कर लिया है। मामले के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के गांव किरावड़ निवासी यशपाल ने कहा है कि उसने अपने साथी सूरज के साथ मिलकर मॉडल टाउन में ज्ञान गंगा नाम से लाइब्रेरी बनाई हुई थी। लाइब्रेरी में उनके पास विद्यार्थी सरकारी नौकरी की परीक्षा को लेकर तैयारी करने के लिए आ रहे थे। गांव रत्ताखेड़ा निवासी तरसेम उनकी लाइब्रेरी पर आया और उसने बोला है कि अगर किसी बच्चे ने ग्रुप D व क्लर्क का पेपर दिया है तो उसके दोस्त कैथल निवासी टिंकू गर्ग, नवीन सैनी नरवाना निवासी रणवीर और अभिषेक की हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन में सूचना है और बच्चों की वेटिंग लिस्ट में नाम डलवाकर नौकरी लगवाने वाले। इल्जाम है कि इसके बाद उनकी लाइब्रेरी पर आरोपी तरसेम, टिंकू गर्ग और नवीन सैनी आए और उन्होंने नौकरी लगवाने के लिए पैसों के बारें में बात की है। आरोपियों ने नौकरी लगवाने के लिए 16 लाख रुपये नकद ले लिए और 10 लाख और 6 लाख का चेक दे दिया और बोला कि अगर नौकरी न लगे तो ये चेक लगा देना। जिसके उपरांत आरोपी टिंकू गर्ग और नवीन सैनी ने अपने कार्यालय कैथल बुलाया और बोला है कि पहले वाला काम हो जाएगा, अगर कोई और है तो बताओ उसका काम करवा सकते है। बता दें कि आरोपियों ने आरोपी कैथल निवासी टिंकू गर्ग और नवीन सैनी ने 20 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने पंचकूला बुलाया और बोला कि काम हो जाएगा लेकिन रुपये और देने पड़ेगे। खबरों का कहना है कि आरोपियों को पंचकूला में SSC कार्यालय के सामने 14 लाख रुपये दिए। आरोपी अभिषेक के खाते में 15 लाख रुपये और 5 लाख रुपये नकद दिए थे। इल्जाम है कि आरोपियों ने नौकरी नहीं लगवाया और न ही रुपये लौटाए। जब उन्होंने रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी भी दे डाली थी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। सामने आया मौत से पहले आकांक्षा दुबे का लास्ट वीडियो स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 3000 रुपए में होता था लड़कियों का सौदा रोज़े पर हिन्दू दुकानदारों ने बना ली बिरयानी, तो पुलिस ने पीटा, जबरन खिलाई गीता की कसम