सुशीला ठाकर और यौसिफ खान की संयुक्त आवाज़ में 61-62 करती चाले एक हरियाणवी गीत सोनोटेक म्यूज़िक कंपनी में प्रस्तुत़ हुआ है. गीत के बोल रोहित सैन द्वारा लिखे गए हैं और म्यूज़िक कंपोजिंग जी.आर की हैं. वाहन इस गाने का निर्देशन सनी पांचाल द्वारा किया गया हैं. गीत में दिखाया गया है कि गांव की नयी बहु को पहली बार आशिक ने देखते ही उसे अपना दिल दे दिया हैं और अब वो उसके आगे पीछे घूम रहा हैं. वही गौरी ना कोई क्रीम लगाती हैं और ना ही कोई श्रृंगार करती हैं बस उसका रूप रंग तो ऊपर वाले की देन ही. उसके सब कायल है. 61-62 Karti Chale Song Lyrics पहली बार मरजाणी तने उठाया ओला रे ओले ने तेरे लूट लिया सारा मोहल्ला रे ना कोई क्रीम लगाई थी ना करया कोई श्रृंगार वा रब्ब की देन से छोरी और मेरा पति करे प्यार 61-62 करती चाले देखे सारी गाल तने सारी गाल के छोरा का राख्या दिल बेहाल तने तने देखके पापन दिल मेरा जल जा शोला रे ओले ने तेरे लूट लिया सारा मोहल्ला रे ना माडा तू बोले नी मेरा ठाडा सै भरतार सारी अकड़ निकल जागी वो खेता का जमींदार राखे सै मैंने लाडा में और अंडी सै घरवार वा रब्ब की देन से छोरी और मेरा पति करे प्यार. यह भी पढ़ें... बड़े परदे पर उतरने से पहले सपना का एक और धमाका, इस VIDEO ने मचाई इंटरनेट पर धूम VIDEO : 'गब्बर' रूप में दिखी हरियाणवी छोरी, मनचलों को लटकाया पेड़ पर 'सेठानी की खूबसुरती' पर घायल हुआ गांव का गबरू जवान, जबरदस्त हिट हरयाणवी सॉन्ग साल का सबसे हिट राजस्थानी भजन, अरे खावा पीवा नाचा गावा...