हरियाणवी एल्बम के न्यू सॉन्ग में सुनील गुलाड़ी ने अपनी आवाज दी हैं. हॉस्टल गाने के बोल रोहताश गगसीनिया द्वारा तैयार किए गए हैं जबकि इस गीत का म्यूज़िक विराज बंधु ने दिया हैं. सुनील गुलाड़ी और रेचल ने इस गाने में अपनी अहम भूमिका अदा की हैं. वहीं गाने का निर्देशन नोनीत वर्मा द्वारा किया गया है. इस मस्त गीत में प्रेमिका को अपने प्रेमी से मिले हुये बहुत दिन हो गये हैं और उसका फ़ोन भी नहीं आया हैं मैसेज करने पर वह रिप्लाई भी नहीं कर रहा हैं. प्रेमी के बिना अब उसका हॉस्टल में मन नहीं लग रही हैं और वह साऱी रात उसके सपने देख रही हैं. हॉस्टल सॉन्ग लिरिक्स... ओ चार दिन होगये तेरीकॉल आई ना ओ मैसेज भी करता तू रिप्लाई ना पूरी आती नहीं नींद सारी रात रडके तू शिखर दोपहरी तक जागता नहीं आवे सै भतेरी तेरी याद मरजाने मेरा हॉस्टल में भी दिल लागता नहीं ओ लागी इश्क़ की बीमारी बाता ढूँढू कड़े बात मैं तेरी बिना खोट बुलबुल फँसरी सै कैद में क्यों करता जुबान के जावता नहीं आवे सै भतेरी तेरी याद मरजाने मेरा हॉस्टल में भी दिल लागता नहीं लागे सै भुलेका तेरा कई बार दिन में ओ मछली जु तड़पू सु चाँद तेरे बीन मैं तेरे बिना यो ठिकाना कती फावता नहीं आवे सै भतेरी तेरी याद मरजाने मेरा हॉस्टल में भी दिल लागता नहीं कति रहिया ना पढाई में ध्यान गगसीनिया मैंने आके लेजा मानू तेरी शान गली करिये से बाजा बाजता नहीं यह भी पढ़ें... कसूती भाभी, धोले सूट पर मैच करेगी बैरण चुन्नी नाभि... तेरे खातिर बेच दूंगा दिल्ली की दुकान रे...मेरा दिल बेईमान रे... तेरी हांयु की ढाला 'फाड़-फाड़' कर दे 'बॉम्ब फिगर' ने उड़ाए लाखों आशिकों के होश