भारत में ऐसे कई किले हैं जिन्हें कहा जाता है कि वो भुतहा किले हैं। ऐसे ही एक किला राजस्थान में भी है जो एक बड़ा सा भवन है जहाँ अगर कोई ड्यूटी के दौरान सोया तो उसे भूत थप्पड़ मारता है। जी हाँ ,आइये बताते हैं इसके बारे में। दरअसल, ये भवन है राजस्थान के कोटा में स्थित ब्रज राज भवन पैलेस जो अपने इतिहास के जाना जाता है। कहा जाता है कि ये करीब 180 साल पुराना भवन है जिसे एक ऐतिहासिक होटल घोषित कर दिया था। लेकिन यहाँ जो भी आता है उसे भूत के होने का एहसास होता है। ये भी कहा गया है कि इस होटल में मेजर बर्टन नाम का एक भूत रहता है जो ब्रिटिश काल में यहाँ काम किया करता था। जिसे विद्रोह में सैनिकों ने मार दिया था। साथ ही इस मेजर के दो बेटों को भी मार दिया था। कहा गया है कि कोटा की पूर्व महारानी ने 1980 में मेजर की आत्मा को इसी हॉल में देखा था। यहाँ के लोगों का कहना है कि ये भूत सिर्फ उसे ही नुक्सान पहुंचता है जो ड्यूटी के वक़्त सोता है क्योंकि यहाँ भूत थप्पड़ मारता है। यहाँ तक की कोई सिगरेट भी नही पी सकता। ये हैं दुनिया की 9 Most Disturbing Movies, जिनमे कोई इमोशन्स नही हैं