कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी दिनांक 24 फरवरी है. इच्छुक और एलिजिबल कैंडिडेट्स 24 फरवरी रात 11 बजे तक ssc.nic.in के माध्यम से नीचे बताए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं. SSC MTS (टियर- I) कंप्यूटर आधारित परीक्षा अप्रैल में आयोजित होने वाली है. एमटीएस के तहत 10,880 वैकेंसी हैं जबकि सीबीआईसी एवं सीबीएन में हवलदार के लिए 529 वैकेंसी हैं. शैक्षिक योग्यता:- एसएससी एमटीएस 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या मैट्रिक पास हो. महत्वपूर्ण तिथियां:- ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 18 जनवरी ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- फरवरी 24 (रात 11 बजे) ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की आखिरी दिनांक- 26 फरवरी (रात 11 बजे) चालान से भुगतान की आखिरी दिनांक- 26 फरवरी ऑनलाइन फॉर्म सुधार: 2-3 मार्च कंप्यूटर आधारित परीक्षा की दिनांक- अप्रैल 2023 पात्रता मापदंड आयु सीमा (1 जनवरी, 2023 तक):- सीबीएन (राजस्व विभाग) में एमटीएस और हवलदार के लिए 18-25 वर्ष. CBIC (राजस्व विभाग) में हवलदार के लिए 18-27 वर्ष और MTS के कुछ पद. आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आवेदन शुल्क:- कैंडिडेट्स को 100 रुपये (महिला/एसटी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम छूट) का भुगतान करना होगा. एसएससी एमटीएस परीक्षा की योजना:- -एमटीएस के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) में सत्र- I और सत्र- II शामिल होंगे. -हवलदार के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) सम्मिलित होगी. ऐसे करें आवेदन:- - ऑफिशियल पोर्टल ssc.nic.in पर जाएं - रजिस्टर करें और पोर्टल पर लॉग इन करें - मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा 2022 में ‘लागू करें’ पर क्लिक करें - आवश्यक डिटेल दर्ज करें, दस्तावेज अपलोड करें - आवेदन शुल्क का भुगतान करें. नोटिफिकेशन यहां करें चेक अध्यात्म और शांति की तलाश में भारत आए थे स्टीव जॉब्स, जब लौटे, तो खड़ी कर दी Apple कंपनी भारतीय प्रबंधन संस्थान में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, लाखों में मिलेगी सैलरी आंगनबाड़ी में निकली 5714 पदों पर नौकरियां, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन