वर्तमान की भाग-दौड़ भरी और प्रतिस्पर्धा से परिपूर्ण लाइफ में किसी के लिए भी अच्छी नौकरी पाना किसी सपने के पूरे होने जैसा होता है. आज प्रतिस्पर्धा इतनी है कि, हर किसी को एक बेहतर नौकरी नसीब नही होती है. लेकिन आप चाहते है कि, कुछ अलग हटकर किया जाये तो हम आपके लिए लाये हैं, बार टेंडर की नौकरी. जिसमे आप बेहतर काम कर के एक बेहतरीन कमाई कर सकते है. - सर्व प्रथम आप वर्तमान की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा अंग्रेजी का ज्ञान रखें. यह आपको हर क्षेत्र मे काम आएगी. बार में भी वर्तमान में इसका अधिक इस्तेमाल किया जाने लगा है. - यह आपको हर काम के लिए पृथक-पृथक रूप में सैलरी का भुगतान किया जाता है. आपकी सैलरी आपके काम से जुड़ी हुई होती है. - इस प्रोफेशन वर्क में आप जिम्मेदारियों को वहन कर पाएंगे तो आप निश्चित इसमें एक अच्छा करियर बना पाएंगे. यह आपको ग्राहकों को सँभालने के साथ-साथ वाद-विवाद की स्थिति को भी सँभालते आना चाहिए. क्योंकि बार में वाद-विवाद होना आम बात है. - बार में काम करने के लिए आपको 18 वर्ष से अधिक का होना आवश्यक है. इसके अलावा बार में किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है. नए साल में नौकरी चाहते हैं तो ऐसा होना चाहिए आपका RESUME जॉब इंटरव्यू में काम आएंगे ये टिप्स... बेहतर नौकरी चाहिए तो इन टिप्स को आजमाइए जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.