ऐसे टॉयलेट देखे है कभी ?

एक इंसान की जिंदगी में टॉयलेट का महत्व कितना होता है ये हम भलीभांति जानते है. मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान और एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ने कुछ हद तक लोगों को जागरूक करने का काम किया, लेकिन बावजूद इसके हम इस टॉपिक पर बात करने से बचते है. बहरहाल, आज हम आपको कुछ ऐसे टायलेट्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी चर्चा इन दिनों जोरो पर है.

हम में से अधिकतर लोगों ने इंडियन या वेस्टर्न, दो ही तरह के टॉयलेट देखें है. लेकिन हम जिन टायलेट्स की बात कर रहे है उनको आर्किटेक्ट्स ने अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर तैयार किया है. इंटैलेट्स को यूज करने का एक अलग ही अनुभव होता है. जहाँ कुछ टॉयलेट आपको डरा सकते है तो कुछ आपको शर्माने पर मजबूर कर सकते है.

ऐसा डिजिटल टॉयलेट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. यहाँ डिजिटल माध्यम से साफ़ सफाई का ख्याल रखा जाता है. 

यहाँ आपकी धार का पूरा ख्याल रखा जाता है. हालांकि इसमें धार मारना थोड़ा अजीब जरूर है. 

ये टॉयलेट है या मौत का कुवां, इसमें बैठ आपको ऐसा लगता है कि आप निचे की तरफ धसे जा रहे है.

Photos : अपनी बचपन की तस्वीर में काफी क्यूट लग रही हैं हॉट Kim

फ्रेंड ग्रुप में एक ना एक दोस्त तो ऐसा होता ही है, जो पार्टी के लिए ना नुकुर करता है

Video : ऐसा होता है Engineers के कॉलेज का पहला और आखिरी साल

Related News