आजतक आपने कई बार ट्रैन का सफर किया होगा, ट्रेन का सफर लगभग सभी लोगो को बहुत पसंद होता है, लोगो को कही भी घूमने जाना होता है तो वो ट्रैन में ही जाना पसंद करते है, ट्रैन से हरी भरी वादियों को देखने का मजा कुछ अलग ही होता है, पर क्या अपने आज तक उलटी चलने वाली ट्रैन का सफर किया है, अगर नहीं किया है तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रैन के बारे में बताने जा रहे है जो उलटी चलती है, जी हाँ हैरान होने की ज़रूरत नहीं है, ये उलटी ट्रैन जर्मनी में चलती है जिसे हैंगिंग ट्रेन के नाम से जाना जाता है, ऐसी ट्रैन का सफर कर के आप अपने सफर को यादगार बना सकते है, आज हम आपको इस ट्रैन से जुडी कुछ और दिलचस्प बातो के बारे में बताने जा रहे है, जर्मनी हमेशा से ही अपनी हाई टेक्निक और खूबसूरती के लिए मशहूर है, जिसका जीता जगता साबुत हैंगिंग ट्रैन है, इस ट्रेन की सबसे खास बात ये है की इसके टायर नीचे की जगह उपर की और लगे है जिसकी वजह से ये उल्टी नज़र आती है, इस ट्रैन को 1901 में जर्मनी के वुप्पर्टल इलाके से चलाया गया था, इस हैंगिंग ट्रेन में रोज लगभग 82 हजार से भी अधिक यात्री सफर करते है, 100 सालों से चलते हुए इस ट्रैन का एक्सीडेंट बस एक ही बार हुआ है, पर इस एक्सीडेंट में किसी को भी जान या माल का नुकसान नहीं हुआ था, इस उलटी चलने वाली ट्रैन के ट्रैक की लंबाई 13.3 कि.मीटर है. ये ट्रेन 20 स्टेशन पर रूकती है जिन्हे सिर्फ इसी ट्रैन के लिए बनाया गया है, इस ट्रेन को इसलिए बनाया गया था की लोग पहाड़ी पर आराम से सफर कर सके, पहाड़ियों पर जमीन पर ट्राम या अंडरग्राउंड ट्रैन चलने में असुविधा होती इसलिए कुछ इंजीनियरों ने पहाड़ों पर हैंगिंग ट्रेन चलाने का फैसला किया. कोलकाता के इस पार्क में देख सकते है एक साथ दुनिया के सात अजूबे कम बजट में घूमने के बेस्ट है चाइना का डिज़्नीलैंड क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट है ये चर्च