क्या आपने देखा है इंस्टाग्राम का नया फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल !

इंस्टाग्राम पर पिछले महीने फोटो हाईड करने के लिए आर्काइव फीचर पर टेस्टिंग कर रहा था. अब यही फीचर सभी अकॉउंट वालो के लिए रोल आउट कर दिया गया है. यदि आप इस फीचर का लाभ लेना चाहते है, तो यूजर अपने पुरानी एप्प को पहले अपडेट करे. यदि आप अपडेट नहीं कर पा रहे है, तो पुरानी एप्प को अनइंस्टाल कर दोबारा इनस्टॉल कर सकते है. जिसके बाद आपका यह फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे.

इस फीचर के तहत आपको उन फोटोज को डिलीट करने की कोई जरुरत नहीं जिन  फोटोज को आप नहीं देखना चाहते. यूजर को अपने फोटोज को हाईड करने के लिए अपने फोटो के राइट हैंड कार्नर पर जाकर आर्काइव करना होगा. उसके बाद आपका फोटो ऑटोमैटिक ही हाईड हो जायेगा. लेकिन फोटो आपके प्राइवेट गैलरी में रहेगा. आप जब चाहे फोटो को पुनः अनार्काइव कर वापस उन्ही फोटो को अपनी टाइम लाइन पर ला सकते है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

गूगल के की-बोर्ड में ऐड हुआ नया फीचर, जानिए !

30 जून के बाद इन हैंडसेट पर नहीं काम करेगा WhatsApp !

Intex ने लॉन्च किया, 4020 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

गूगल पिक्सल फ़ोन बनाने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है?

Moto C Plus 19 जून को भारत में लांच होगा

 

Related News