कुछ समय पहले Sennheiser ने अपने दो वायरलेस हेडफोन HD 4.50BTNC और HD 4.40BT लॉन्च किया था, कंपनी ने इस HD 4.50BTNC की कीमत 14,990 और HD 4.40BT की कीमत 10,990 रखी है. इसकी खासियत यह है कि इनमें आधुनिक वायरलेस टेक्नोलॉजी मौजूद है. इन हेडफोन्स के जरिए यूजर अपने म्यूजिक ट्रैक चेंज, पॉज, प्ले, स्टॉप इयर कप माउंटेड कंट्रोल से कर सकते हैं. साथ ही इस डिवाइस में इंटिग्रेटेड माइक्रोफोन भी है. इसके अलावा इससे यूजर कॉल कनेक्ट, डिस्कनेक्ट और रिसीव भी कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि ये दोनों वायरलेस हेडफोन 25 घंटे तक का टॉकटाइम देते हैं. यह दोनों डिवाइस सभी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कंपैटिबल हैं. Sennheiser के HD 4.50BTNC और HD 4.40BT हेडफोन्स में NFC सपोर्ट है, और यह हेडफोन नॉइस कैंसिलेशन तकनीक से लैस है. ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें लेटेस्ट samsung स्मार्टफोन पर ऑफर और कीमत जाने ! samsung के नये फ़ोन की प्री बुकिंग का अकड़ा रोचक Samsung galaxy Note 8 के फीचर लीक हुए !