32 महिलाओं को जानबूझकर बनाया एड्स का शिकार

सोशल मीडिया पर दोस्ती करना कितना ख़तरनाक हो सकता है इसका एक उदाहरण इटली में देखने को मिला. यहाँ रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिलाओं से सम्बन्ध बनाए और उन्हें एचआईवी वायरस से पीड़ित कर दिया. कोर्ट ने उसे 24 साल की सज़ा सुनाई है.

33 वर्षीय वेलेंटीनो टालूटो पेशे से अकाउंटेंट है. उसने सोशल मीडिया के ज़रिये कई महिलाओं से दोस्ती की. पुलिस के अनुसार टालूटो ने 53 महिलाओं के साथ संबंध बनाए थे, जिसमें से 32 महिलाएं एचआईवी पीडि़त हो गई. उसने किसी भी महिला के साथ संबंध बनाने से पहले एचआईवी के बारे में नहीं बताया था.

कोर्ट ने उसे 24 साल कि सज़ा सुनाई है. सज़ा सुनाए जाने के बाद टालूटो ने अपने कृत्य पर अफसोस ज़ाहिर किया है. अभियोजन पक्ष ने कोर्ट मेँ सुनवाई के दौरान टालूटो को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने की मांग की थी. कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया. कईं महिलाओं को खुद के एचआईवी से पीडि़त होने की जानकारी तब मिली, जब उन्हें टालूटो के गिरफ्तार होने और सज़ा सुनाए जाने की खबर मिली.

 

चलती ट्रैन में लड़की से कर रहा था अश्लील हरकत, वीडियो हुआ वायरल

दार्जिलिंग की लड़की से सरेआम छेड़छाड़

मकान मालिक की बेटी से करता था रेप, हुआ गिरफ्तार

 

 

Related News