मोदी उप्र में भाजपा सरकार की उम्मीद लिये लौटे दिल्ली

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगतार तीन दिनों तक धुंआधार चुनाव प्रचार के बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने की उम्मीद लिये आज विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए।

श्री मोदी ने चुनाव के अंतिम चरण आगामी आठ मार्च को वाराणसी में होने जा रहे मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन आज रोहनियां विधान सभा क्षेत्र के खुशीपुर में आयोजित परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया।

उन्होंने अपने संबोधन में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) एवं उनकी गठबंधन करने वाली कांग्रेस और उप्र की पूर्ववर्ती बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) को राज्य की बदहाली के लिए जिम्मेवार ठहराया।

आपको बता दे कि जिन 40 सीटों पर मतदान होना है उनपर वर्ष 2012 में 40 सीटों में से एसपी को 23, बीएसपी को पांच, बीजेपी को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं।

इसलिए  इस बार चुनाव में अखिलेश के सामने पिछली सीटें और अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है, वहीं भाजपा - बसपा उन्हें सत्ता से हटाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। खासकर वाराणसी में पीएम मोदी की साख दांव पर लगी है।

और पढ़े-

बुआ भतीजे और भतीजे के यार पर नहीं रहा जनता को भरोसा

बीजेपी MLA की धमकी, एयरपोर्ट नहीं बना तो PM का प्लेन भी नहीं उतरने देंगे

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के घर पहुंचे PM मोदी, परिजन ने किया सत्कार

 

 

Related News