रूस दे रहा तालिबान को हथियार- अमेरिका

अफगानिस्तान में अमेरिकी फौज के प्रमुख जनरल जॉन निकोल्सन का मानना है ही कि तालिबान में हथियारों की सप्लाई रुस द्वारा की जा रही है. अपने एक इंटरव्यू के दौरान निकोल्सन ने कहा कि, रुस को अस्थिर करने वाली गतिविधियों में लिप्त पाया गया है. निकोल्सन के मुताबिक, 'रूसी हथियार अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा के पार तालिबान के लिए तस्करी किए जाते हैं, हालांकि वह किस स्थिति में होते है ये कहना मुश्किल है.'

अपने इंटरव्यू के दौरान निकोल्सन ने कहा कि, 'हम एक तरह की कहानी सुन रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि आईएसआईएस लड़ाकों की संख्या तालिबान में बढ़ रही है. इस कहानी के जरिए रूस तालिबान के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही को तर्कसंगत बताता है और इसके जरिए तालिबान का समर्थन करता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'रूस ने ताजिक सीमा पर आतंकवाद विरोधी एक श्रृंखला आयोजित की थी लेकिन हमने रूस के पैटर्न को पहले देखा हुआ है. वह बहुत मात्रा में हथियार लेकर जाते हैं और वापस जाते समय कुछ छोड़ जाते हैं. जिससे कि सीमा पार उन्हें स्मगल किया जा सके.'

सेना प्रमुख जॉन निकोल्सन ने बताया कि हमारे पास तालिबान की कई कहानियां है जो मीडिया मे भी आई थीं, इसमें दुश्मनों द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक सपोर्ट का जिक्र है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगान नेताओं ने अमेरिकी सेना को कुछ हथियार दिए हैं. जो कि रूस के बताये गए है. हालांकि रूस ने हमेशा तालिबान का साथ देने की बात से इंकार किया है. वहीं तालिबान को हथियार उपलब्ध कराये जाने का सवाल अभी तक सवाल ही बना हुआ है.

 

दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट है ‘ग्लोरियस’

पाकिस्तान की पहली किन्नर न्यूज़ एंकर, मारवीय मलिक

LED टीवी के दामों में हुई भारी कटौती

 

Related News