सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

इंडियन नेवी डे: भारतीय नौसेना के बारे में 5 ऐसी बातें, जो कर देंगी आपको हैरान

नई दिल्ली: 4 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान हमारी नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट के अंतर्गत कराची बंदरगाह पर एक ही रात में पाकिस्तान के तीन जलपोतों को नेस्तनाबूद कर पानी में डुबो दिया था. साथ ही इस युद्ध में पाकिस्तान के 500 से अधिक नौसैनिकों को भी मार गिराया था. इस ऑपरेशन में पहली बार नौसेना की मिसाइल बोट्स का उपयोग हुआ था. इस सफल अभियान की याद में हर साल चार दिसंबर को नौ सेना दिवस (नेवी डे) मनाया जाता है. 

मुंबई: गोरेगांव के पास जंगल में लगी अचानक आग

मुंबई: मुंबई के गोरेगांव के नजदीक के जंगलों में सोमवार शाम से लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है बता दें कि ये आग करीब चार किलोमीटर के इलाके में फैल गई थी। यहां बता दें कि इसकी वजह से इलाके में रहने वाले निवासियों पर खतरा मंडरा रहा था, अभी तब जनहानि की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार बता दें कि आरे कॉलोनी गोरेगांव उपनगर के पूर्वी हिस्से में स्थित डेयरी व्यवसाय का बड़ा केंद्र है। जहां 16 वर्ग किलोमीटर में फैला यह हरा-भरा भूखंड संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान एवं फिल्म सिटी से घिरा हुआ है।

 

31,700 करोड़ रुपये में बिका हॉरलिक्स, भारतीय कंज्यूमर बाजार की अब तक की सबसे बड़ी डील

 देश की मशहूर मल्टीनैशनल कंज्यूमर गुड्स कंपनी यूनिलीवर ने ब्रिटिश कंपनी जीएसके कंज्यूमर के भारतीय डिपार्टमेंट यानी जीएसके कंज्यूमर हैल्थकेयर इंडिया से देश के मशहूर खाद्य पदार्थ हॉरलिक्स को खरीद लिया है. यूनिलीवर ने जीएसके कंज्यूमर से हॉर्लिक्स के अलावा और भी कई फूड प्रॉडक्ट्स को खरीदा है. देश की एक प्रसिद्ध बिजनेस समाचार एजेंसी ने हाल ही में पेश की अपनी एक रिपोर्ट में इस खबर की जानकारी दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक यूनिलीवर जल्द ही जीएसके कंज्यूमर के साथ विलय करने जा रही है.

दिल्ली के शेल्टर होम से गयाब हुईं 9 लडकियां, जताया वेश्यावृत्ति का शक

आप सभी को बता दें कि बीते दिनों देवरिया के शेल्टर होम से कुछ लडकियां गायब हुईं थीं और अब एक बार फिर दिल्ली के शेल्टर होम से 9 लड़कियों के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जी हाँ, इस मामले में दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई निर्देश दिए जा चुकें हैं और मनीष सिसोदिया ने इस मामले में निर्देश दिया है कि मामले में लापरवाह पाए गए अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए. वहीं आने वाली खबरों के मुताबिक़ यह मामला दिल्ली के दिलशाद गार्डेन इलाके का है जहाँ बीते 1 दिसंबर और 2 सिसंबर के बीच की रात लड़कियों लिए बने शंकर आश्रम में छापा मारा गया तो वहां से 9 लड़कियां गायब मिलीं और इस पर अधिकारियों का कहना था कि उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं है कि लड़कियां कहां गईं.

बुलंदशहर हिंसा मामला: पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: देश में बीते दिन हुए बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि इस मामले में 25 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं आपको बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित गोकशी को आधार बनाकर की गई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या कर दी गई। इसके साथ ही उत्तेजित हथियारबंद भीड़ ने न सिर्फ पुलिस चौकी में तांडव मचाते हुए वाहनों को आग के हवाले किया, बल्कि घायल हुए इंस्पेक्टर को जान बचाने का कोई मौका तक नहीं दिया। 

ख़बरें और भी 

 

श्रीलंका: कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला, राष्ट्रपति को लगा बड़ा झटका

UN के पूर्व प्रमुख बोले- यदि प्रतिबन्ध हटाना हो तो परमाणु हथियार नष्ट करे उत्तर कोरिया

जलवायु परिवर्तन: UN प्रमुख बोले- दुनिया बर्बाद हो जाये इससे पहले कुछ करना होगा

करतापुर कॉरिडोर : ‘गुगली’ वाले बयान पर हंगामा, अब इमरान भी उतरे मैदान में

31,700 करोड़ रुपये में बिका हॉरलिक्स, भारतीय कंज्यूमर बाजार की अब तक की सबसे बड़ी डील

गोएयर एयरलाइन का धमाका, अब हजार रुपये से भी कम कीमत में ले सकते है सवाई सफर का मजा

 

Related News