सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

अयोध्या में मस्जिद के पक्षकार को मिली भारत से निकाले जाने की धमकी

लखनऊ. पिछले कई सालों से अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है. अभी इस मामले में दोनों पक्षों की और से एक दूसरे पर बयानी वार ही होते थे लेकिन अब तो इस मामले में एक दूसरे को साफ़ तौर पर चेतावनी और धमकियाँ दिए जाना भी शुरू हो गया है. 

 

दिल्ली में और भी जहरीली हुई हवा, दिवाली तक हालत और भी ख़राब

नई दिल्ली : दिल्ली में आबोहवा बिगड़ती ही जा रही है. बुधवार को भी दिल्ली में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्र के ही वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान व अनुसंधान संस्थान (सफर) ने बुधवार को इसकी गुणवत्ता निकाली जिसमें शुद्ध हवा में काफी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें, भलस्वा लैंडफिल साइट पर 20 अक्तूबर से लगी आग के कारण निकल रहे जहरीले धुएं से स्थिति और भी ज्यादा खराब हो रही है. इस पर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि दिवाली तक ये हालात और भी बिगड़ जायेंगे.   

INDvsWI: रोमांचक मोड़ लेकर आखरी गेंद पर टाई हुआ मैच

हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा के घर डाक से भेजा बम, CNN के ऑफिस में भी मिला बम

वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के घर से बुधवार को एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि किसी ने इन पैकेटों के माध्यम से बम भेजने की साजिश रची है. बम के पैकेट मिलने की जानकारी बुधवार को सीक्रेट सर्विस द्वारा दी गई है. इस बात की जानकारी वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी दी गई है.

डोनाल्ड ट्रम्प को संदेह, खशोगी की मौत में हो सकता है सऊदी प्रिंस का हाथ

वाशिंगटन : कुछ दिनों पहले ही सऊदी अरब से लापता हुए और फिर बाद में तुर्की में मृत पाए गए अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी की मौत की खबर सामने आने के बाद से इस मामले में दुनिया भर में बहसबाजी और विरोध हो रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इस मामले में खाड़ी देशों के प्रति सख्त रुख अपनाये हुए है और अब तो उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसने इस मामले पर नजरें गड़ाए बैठी पूरी दुनियाँ को चौका दिया है.

सीबीआई विवाद : आलोक वर्मा को छु्ट्टी पर भेजे जाने से नाराज कांग्रेस अब CBI मुख्यालय पर देगी धरना

नई दिल्ली.  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) में पिछले कुछ दिनों से बेहद विवाद चल रहा है और जब से केंद्र सरकार ने सीबीआई  प्रमुख आलोक वर्मा को छु्ट्टी पर भेजा है तब से यह मामला और भी तूल पकड़ने लगा है. अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने भी अपना विरोध जताते हुए सीबीआई  मुख्यालय के सामने धरना देने की योजना बनाई है.

ख़बरें और भी 

चोपन नगरपालिका परिषद अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित जनता

अयोध्या में मस्जिद के पक्षकार को मिली भारत से निकाले जाने की धमकी

जॉर्जिया संग अपनी शादी को लेकर भड़के अरबाज़, कहा- रोमांस चल रहा..

दिल्ली में और भी जहरीली हुई हवा, दिवाली तक हालत और भी ख़राब

इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे निक-प्रियंका, रिश्तेदारों को भेजा गया इनविटेशन

Related News