मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न कांडः बृजेश ठाकुर का मामा गिरफ्तार, 4 दिनों की CBI रिमांड पर बिहार पुलिस ने अपनी करवाई के तहत हाल ही में मुजफ्फरपुर के इस यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के चचेरे मामा रामानुज ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे बुधवार याने कल POCSO कोर्ट में पेश भी किया था. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद रामानुज ठाकुर को चार दिन की CBI रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट के इस आदेश के बाद सीबीआई की टीम उसे पूछताछ के लिए मुजफ्फरपुर ले आई है. 2024 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार होगा भारत- आईएटीए नई दिल्ली: वैश्विक एयरलाइंस के संघ आईएटीए ने आज गुरुवार को बताया कि 2024 के आसपास भारत विश्व के तीसरा सबसे बड़े विमानन बाजार बन जाएगा, आईएटीए के मुताबिक भारत के कुल हवाई यात्रियों की संख्या 2037 तक 8.2 बिलियन तक पहुँच जाएगी. आईएटीए ने 20 साल के एयर पैसेंजर पूर्वानुमान में नवीनतम अपडेट जारी करते हुए कहा कि आने वाले समय में भारत विमानन बाजार में एक बड़ा मुकाम बना लेगा. INX मीडिया मामला : पी. चिदंबरम को HC ने दी बड़ी राहत, 29 नवंबर तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक नई दिल्ली. लंबे समय से साल 2006 के 305 करोड़ रुपए रुपये के आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले के आरोपों में घिरे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आज इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है. दरअसल कोर्ट ने आज उनकी गिरफ्तारी पर 29 नवंबर तक के लिए रोक लगा दी है. सूरत: दीवाली बोनस के रूप में हीरा कारोबारी ने बांटी 600 कार, पीएम मोदी ने प्रदान की चाबियाँ अहमदाबाद: सूरत स्थित हीरा फर्म की तरफ से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 'कौशल भारत प्रोत्साहन समारोह' के तहत गुरुवार को फर्म के दो महिला कर्मचारियों को कार की चाबियाँ सौंपी. हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स नामक इस फर्म ने आज सूरत में आयोजित किए गए एक समारोह में फर्म में काम करने वाले 600 अन्य हीरा कर्मचारियों को भी कार तोहफे में दी. फर्म के एक अधिकारी ने बताया कि दिवाली बोनस के रूप में 300 फ्लैट भी दिए जाएंगे, जो तैयार हो चुके हैं. मद्रास हाईकोर्ट का फैसला: अन्नाद्रमुक के 18 विधायक अयोग्य घोषित, पलानिस्वामी सरकार सुरक्षित चेन्नई: तमिल नाडु की शीर्ष राजनितिक पार्टी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझागम (अन्नाद्रमुक) को मद्रास हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मद्रास उच्च न्यायालय ने आज 18 एआईएडीएमके विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया. इससे पहले उन्हें तमिलनाडु विधानसभा स्पीकर ने भी उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री पलानिस्वामी की सरकार पर अविश्वास जाहिर करने के कारण विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था. ख़बरें और भी चोपन नगरपालिका परिषद अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित जनता जॉर्जिया संग अपनी शादी को लेकर भड़के अरबाज़, कहा- रोमांस चल रहा.. दिल्ली में और भी जहरीली हुई हवा, दिवाली तक हालत और भी ख़राब इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे निक-प्रियंका, रिश्तेदारों को भेजा गया इनविटेशन