सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

देश की सुरक्षा में पकिस्तान की सेंध, नागपुर से 2 ISI एजेंट गिरफ्तार

नागपुर. एक तरफ देश की सरकार देश की सुरक्षा के लिए करोड़ों अरबो रुपये खर्च कर रही है और भर्ती सेना और सुरक्षा बल भी देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर विसम परिस्थितियों में भी तैनात रहते है तो वही दूसरी ओर इन सब के बावजूद भी देश की सुरक्षा में बड़ी चूक होने के मामले भी सामने आने लगे है. इस कड़ी में आज देश की सुरक्षा को झटका देने वाली एक और खबर सामने आई है. 

राम मंदिर पर कर्नाटक मंत्री जमीर अहमद का बड़ा बयान, कहा मुसलमान अपना हक़ मांग रहे हैं

नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के मंत्री बी जेड जमीर अहमद ने अयोध्या के विवादस्पद राम मंदिर मुद्दे पर बयान देते हुए कहा है कि पूरे देश के मुसलमान चाहते हैं कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर बने लेकिन उनका कहना ये है कि राम मंदिर के साथ मस्जिद का भी निर्माण सरकार द्वारा कराया जाना चाहिए.

सैन्य प्रमुख बिपिन रावत ने किया दावा, जल्द ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश होगा भारत

लुधियाना: देश के सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत जल्द विश्‍व के श्रेष्ठ देशों में शामिल हो जाएगा. जनरल रावल शनिवार को लुधियाना में नेहरू सिद्धांत केंद्र के सालाना समारोह को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में जिस गति से विकास कार्य किया जा रहा है, उससे वह अपने रीजन में श्रेष्ठ देश पहले ही बन चुका है और अगर आगे भी इसी तरह विकास की गति चलती रही तो जल्द ही हम दुनिया के श्रेष्ठ देशों में शामिल हो जाएंगे. 

पत्नी की याद में बनवाया था मिनी ताज महल, उसी में दफ़न हुए बुलंदशहर के 'शाहजहां'

मेरठ: शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी को दोहराने वाले बुलन्दशहर के 'शाहजहां' फैजुल हसन कादरी का इंतेक़ाल हो गया है. फैजुल हसन कादरी को मरहूम पत्नी की याद में बनवाए गए मिनी ताजमहल में बेगम की कब्र के बराबर में ही खुद की बनायी गयी कब्र में हजारों नम आखों के बीच दफनाया गया. 

मिजोरम चुनाव: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को किया पदमुक्त

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की एक टीम ने सरकारी अधिकारियों व मिजोरम में नागरिक संगठनों के शीर्ष निकाय के सदस्यों से विचार विमर्श करने के बाद राज्य के मुख्य चुनाव ऑफिसर (सीईओ) एस बी शशांक को हटाने का फैसला सुनाया है. यह जानकारी नागरिक समाज के एक नेता ने दी है. इस बारे में चुनाव आयोग ने प्रेस से कोई वार्ता नहीं की है.

ख़बरें और भी 

दिल्ली: दिवाली के दो दिनों बाद भी नहीं सुधरे हालात, प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक'

16 नवंबर को फिर खुलेगा सबरीमाला, 550 युवा महिलाओं ने करवाया दर्शन के लिए पंजीकरण

तो इसलिए बिल्ली का रास्ता काटना होता है अशुभ, नुकसान से बचने के लिए करे ये उपाय

Related News