मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी रीवा में गरजे, कहा चुनाव करेगा आपका भाग्य तय नई दिल्ली: देश में इस समय चुनावी समर चल रहा है और पार्टियों के नेता सभी स्थानों पर सभाएं करने जा रहे है। जानकारी के अनुसार बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मैराथन प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी दूसरी चुनावी रैली रीवा में संबोधित की है। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये तानसेन और बीरबल की धरती है मैं इस पावन धरती को नमन करता हूं। दिल्ली: 9 दोस्तों ने मिलकर की बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या नई दिल्ली: देश की राजधानी में अपराधों की संख्या में लगातार ही इजाफा हो रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें 9 दोस्तों ने मिलकर एक बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या कर दी है। दरअसल दिल्ली में 9 दोस्तों ने केवल इसलिए एक बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या कर दी क्योंकि उन्हें शिमला और कश्मीर के ट्रिप पर जाने के लिए पैसे चाहिए थे। बठिंडा में दो संदिग्ध पकड़े गए, अमृतसर ग्रेनेड हमले में हाथ होने का शक चंडीगढ़: देश में लगातार हो रहे हमलों से जहां लोगों के दिल और दिमाग में भय का माहौल बना हुआ है वहीं पुलिस भी परेशान हो गई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि बठिंडा में पुलिस ने पीजी से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही हैं। वहीं बता दें कि इनका संबंध अमृतसर ग्रेनेड हमले से बताया जा रहा है। वहीं मीडिया सूत्रों के मुताबिक रविवार को हमले के बाद से पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। विश्व महिला बॉक्सिंग: मैरीकॉम ने बनाई सेमीफाइनल में जगह नई दिल्ली: भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने मंगलवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि चीन की यू वू को क्वार्टरफाइनल में मात देते हुए मैरीकॉम ने देश के लिए मौजूदा विश्व चैंपियनशिप का पहला मेडल सुनिश्चित किया। वहीं दिल्ली में जारी इस विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग में मैरीकॉम ने 5-0 से मुकाबला अपने नाम किया। इस तरह उन्होने अपने छठे गोल्ड मेडल की उम्मीद भी जिंदा रखी है। दिल्ली में बारिश होने से जल्द मिलेगी प्रदूषण से निजात नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इस समय वायु प्रदूषण ने अपने पैर पसार लिए है। जिससे स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि राजधानी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दोपहर के बाद राजधानी के हालात फिर भी बेहतर होते हैं। ख़बरें और भी सुप्रीम कोर्ट आलोक वर्मा की अर्जी पर अब 29 नवंबर को करेगा सुनवाई पोर्न स्टार बनी ऋचा चड्डा, पहले पोस्टर में दिखा बोल्ड अंदाज़