सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

सीबीआई मामले में आज अलोक वर्मा के जवाब सुनेगी सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली:आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के जवाब पर सुनवाई करेगी, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर को सुनवाई टालते हुए तय की थी 29 नवंबर की तारीख दी थी. आलोक वर्मा ने 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सौंपा था CVC की जांच पर जवाब मीडिया में आलोक वर्मा का जवाब लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई थी.

चिली : नशे का अवैध व्यापार पकड़ाया, 2 करोड़ डॉलर की कोकीन जब्त, नौ गिरफ्तार

सैंटियागो. हम में से तक़रीबन हर व्यक्ति यह जानता है कि नशीली चीजे सेहत के लिए खतरनाक होती है लेकिन फिर भी दुनिया भर में इनका सेवन बढ़ता ही जा रहा है. सिर्फ सेवन ही नहीं बल्कि पिछले कुछ महीनों से दुनिया भर में अवैध कोकीन और गांजा बेचने के मामले भी बहुत तेजी से बढ़ रहे है. अब साउथ अमेरिका के पड़ोसी देश चिली में भी पुलिस ने एक ऐसे ही बड़े कोकीन बाजार का भांडाफोड़ किया है. 

हाफिज सईद और बगदादी ने देवबंद के मदरसों से ली है आतंक की शिक्षा- गिरिराज सिंह

सहारनपुर: अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को देवबंद स्थित दारुल उलूम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दारुल उलूम से ही हाफिज सईद और बगदादी जैसे आतंकी निकलते हैं, जबकि गुरुकुल से किसी भी छात्र आतंक की शिक्षा नहीं दी जाती.

बिपिन रावत का दावा, पाकिस्तान ने कश्मीरियों की पहचान ख़त्म कर दी

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की जनसांख्यिकी को बदल दिया है और उस तरफ के कश्मीरियों की पहचान योजनाबद्ध तरीके से ख़त्म कर दी है, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इसकी पुष्टि की है. जनरल रावत का यह बयान ऐसे वक्त में आया है कि जब भारत-पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में गर्माहट आने की उम्मीद जताई जा रही थी.

अर्जेंटीना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जी 20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 की समूह की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को अर्जेटीना के लिए रवाना हों चुके हैं, दो दिसंबर तक अपने ब्यूनस आयर्स प्रवास के दौरान पीएम मोदी बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात भी करेंगे. विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की विदेश यात्रा की जानकारी दी है.

ख़बरें और भी 

चिली : नशे का अवैध व्यापार पकड़ाया, 2 करोड़ डॉलर की कोकीन जब्त, नौ गिरफ्तार

अमेरिका : ट्रम्प के अभियान का असर, 10 साल में सबसे कम हुई अवैध प्रवासियों की संख्या

पेट्रोल-डीजल : लगातार आठवें दिन गिरे दाम, यह है आज के रेट

दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो कार्ड से अब बस सफर में भी मिलेगी छूट

SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी,अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

 

Related News