रत्नों से जुड़े स्वाथ्य लाभ

रत्नों का लाभ केवल ग्रहों की बुरी दशा की वजह से भविष्यगत परिणामों को ही परिमार्जित करने में नहीं है, बल्कि ये रत्न आपके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करते हैं.

माणिक्य- सिंह राशि का यह रत्न कुंडली में सूर्य से जुड़े दोषों को दूर करता है, कुंडली में सूर्य की स्थिति कैसी है, उसके आधार पर माणिक्य धारण किया जाता है. इसके अलावा यह सिर, हृदय, पेट और नेत्रों को प्रभावित करता है.

1-नीलम-कुंभ और मकर राशि का यह रत्न शनि के प्रभाव को कम करता है  इस रत्न को धारण करने से दाम्पत्य सुख में तो बढ़ोत्तरी होती ही है साथ ही साथ ट्यूमर, जोड़ों के दर्द, घाव में सड़न होना, सांस से जुड़ी बीमारियों को सुलझाता है.

2-मोती-कर्क राशि वालों के लिए यह रत्न बहुत फायदेमंद साबित होता है  यह चंद्र से जुड़ा रत्न है जो त्वचा, सांस और मस्तिष्क से जुड़े रोगों को दूर करता है , मोती धारण करने से पाचन तंत्र से जुड़ी सम्स्याएं भी दूर होती हैं और साथ ही यह रत्न आपको भावनात्मक तौर से भी संतुलित रखता है. 

तुलसी की माला में क्यों होते है 108 मोती

Related News