अक्सर देखा गया है कि डिलीवरी के बाद माँ और बच्चे थोड़े कमज़ोर रहते हैं ऐसे में उनकी कुछ खास देखभाल करनी होती है. इसी लिए आज आपको बताने जा रहे है कि डिलीवरी के तुरंत बाद आपको क्या खाना चाहिए. महिला को कई समस्या जैसे कि कमज़ोरी आना, शरीर में दर्द होना, कब्ज़ जैसे बीमारियां परेशान करती है, ऐसी में महिलाओं को अपना खास ख्याल रखना चाहिए ताकि वे इन समस्या से निपट सके. आइये हम आपको कुछ खास उपाय बताते है जिस से आप इन समस्या से छुटकारा पा सकते है. खजूर के लड्डू खाएं खजूर के लड्डू खाना बहुत फायदेमंद होता है इसलिए इसे डिलीवरी के वक्त खाना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से फाइबर की कमी दूर होती है, कब्ज़ को दूर करता है, थकान और कमजोरी भी नहीं होती है. डिलीवरी के बाद एनिमिया की समस्या आ जाती है इसलिए इसका सेवन करे आयरन की कमी को दूर करें. सौंफ का पानी पिए प्रसव के बाद पाचन से जुड़ी समस्या काफी बढ़ जाती है इसलिए ऐसे वक्त में सौंफ का पानी पीना काफी लाभकारी होगा. गोंद के लड्डू खाएं गोंद के लड्डू में मूंग दाल और सोयाबीन का आटा और ड्राई फ्रूट्स होता है जो मां के शरीर को प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व देता हैं. मेथी हलवा खाएं मेथी हलवा खाना चाहिए ये स्तनपान के लिए बहुत लाभकारी होता है इससे दूध को बढ़ावा मिलता है. इसे बनाने के लिए मेथी को कुकर में उबाल ले और एक पैन में उबला हुआ मेथी,1 कप गुड़ और नारियल का दूध डाले और अच्छे से भूने और इसमें एक कप घी डाले और अच्छे से मिला लें. लीजिये हलवा तैयार है. पीरियड का रंग बताता है आप कितने स्वस्थ है, जान लीजिये क्या आपने खाई कभी मशरूम मंचूरियन? घर में ऐसे बनाएं बाहर जैसा और टेस्टी सिज़्लर