पीरियड्स के समय कई महिलाओं को थकान, चिंता, सिर दर्द और पेट फुलने जैसी समस्या रहती है. कई बार महिलाएं ऐसे में चिड़चिड़ी भी हो जाती हैं. इससे बचने के लिए उन्हें कई तरीके अपनाने पड़ते हैं. पीरियड्स के दौरान महिलाओं को दर्द और ऐंठन की समस्या रहती है. इस दर्द से निजात पाने के लिए कई महिलाएं दवाइयों का सेवन करती है, हालांकि ये दवाइयां क्रैम्प्स को कम कर देते हैं, लेकिन शरीर पर इनका दुष्प्रभाव भी पड़ता है. कुछ ऐसे पोषण तत्व वाले खाद्य पदार्थो होते हैं जो आपको पीरियड्स के क्रैम्प्स से राहत प्रदान करने में मदद करते हैं. आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. नट्स: नट्स में मैग्निशियम उच्च मात्रा में मौजूद होता है जो आपकी अस्वस्थ खाने की आदत को नियंत्रित करता है और आपके पीरियड्स क्रैम्प्स और असहजता को भी कम करता है. कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थ: फल और सब्जियां पीरियड्स क्रैम्प्स से राहत प्रदान करता है. ये शुगर क्रेविंग्स को भी कम करता है. खुबानी, नाशपाती, कॉर्न, गाजर और संतरे में भी उच्च मात्रा में कार्बोहाईड्रेट होता है, तो आप पीरियड्स क्रैम्प्स के दौरान इनका सेवन कर सकते हैं. कैल्शियम युक्स खाद्य पदार्थ: रोजाना महिलाओं को 1200 एमजी कैल्शियम का सेवन करना चाहिए. केल, योगर्ट और ब्रोकली में उच्च मात्रा में कैल्शियम होता है. इन खाद्य पदार्थो का सेवन आपके पेट के दर्द और ऐंठन को कम करने में मदद करते हैं. बीन्स और दाल: बीन्स और दाल फाइबर का अच्छा स्त्रोत होता है, इसलिए यह डाइजेस्टिव सिस्टम को स्वस्थ रखता है. बीन्स शरीर के टॉक्सिंस को फ्लश कर देता है और पेट के ऐंठन और दर्द को कम कर देता है. गर्मी में काफी लाभकारी हैं तुलसी के बीच, पेट को पहुंचते हैं ठंडक मिठाइयों में करें ये बदलाव, बच सकेंगे नुकसान से शराब से ज्यादा नशीला होता है ये शहद, लेकिन कई हैं इसके फायदे