वैसे तो भगवान हमारे मन में विराजमान रहते है. जिससे हमारे मन की तमाम नकारात्मक बुराइया दूर हो जाती है. पर क्या आपको पता है की इस दुनिया में कुछ ऐसे स्थान भी हैं. जहां भगवान् स्वयं निवास करते है. भले ही वो दिखाई नहीं देते, पर हर भक्त की मुराद पूरी करते है . यदि आप भगवान शिव के साक्षात् दर्शन की कामना रखते है तो कैलाश पर्वत की यात्रा जरूर करे. वैसे तो ये यात्रा काफी कठिन होती है. पर कहते है की अगर मन में सच्ची श्रद्धा हो तो कठिन रास्ते भी आसान हो जाते है. कैलाश पर्वत चीन देश की राजधानी तिब्बत में स्थित है. इसके पश्चिम तथा दक्षिण में मानसरोवर तथा रक्षातल झील हैं. कैलाश पर्वत बर्फ से ढंके हुए 6,638 मीटर (21,778 फुट) ऊंचे शिखर और उससे लगे मानसरोवर का यह तीर्थ है और जिसे मानसखंड कहते हैं. कहते है की यहाँ पर महादेव साक्षात् विराजमान रहते है. कैलाश पर्वत के अलावा भगवान शिव उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी निवास करते है.अगर कोई भक्त सच्चे मन से इस मंदिर में आकर दर्शन करता है तो महाकाल उसकी सभी मनोकामनाओ को जरूर पूरी करते हैं. जीवन में खुशहाली लाता है फेंगशुई का गैजेट मेगपाई जानिए नेम प्लेट से जुड़े वास्तु टिप्स जानिए क्या है चमत्कारी सुलेमानी हकीक को धारण करने का तरीका