दोनों पैर काटकर लूट लिए कड़े, दर्द से तड़पती रही वृद्ध महिला

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बेरहम लुटेरों (Brutal robbers) ने क्रूरता की सभी हदों को पार कर दिया है। यहाँ से हाल ही में जो मामला सामने आया है वह चौकाने वाला है। जी दरअसल यहाँ एक बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर (Cut off both legs) कड़े लूट लिए गए। बताया जा रहा है वारदात की शिकार हुई महिला की उम्र करीब 108 साल की है। जी हाँ और लुटेरों ने वारदात को अंजाम आज यानी रविवार को अलसुबह दिया। खबरों के अनुसार लुटेरों ने चांदी के कड़ों को निकालने के लिए निदर्यतापूर्वक उसके दोनों पैरों को घुटनों के नीचे से धारदार हथियार से काटकर पूरी तरह से अलग कर दिया।

वहीं इस दौरान बेबस वृद्धा सिवाय छटपटाने के कुछ नहीं कर पाई। हालाँकि इस वारदात के सामने आने से जयपुर में सनसनी फैल गई और लोग हैरान रह गए हैं। पुलिस का कहना है यह वीभत्स वारदात जयपुर के गलता गेट थाना इलाके की मीणा कॉलोनी में हुई। वहीं लूट का शिकार हुई 108 वर्षीय जमुना देवी घर पर अकेली थी। वह रात को अपनी बेटी के साथ सोई हुई थी। आज यानी रविवार तड़के बेटी उठकर मंदिर चली गई। सुबह करीब साढ़े पांच बजे मौका देखकर लुटेरे जमुना देवी के घर में घुस गए और उसे घसीटकर बाहर की तरफ बने बाथरूम में ले गए।

'नीतीश पर उम्र का असर दिख रहा है। वह कुछ भी बोल देते हैं': प्रशांत किशोर

यहाँ उन्होंने वृद्धा के पैरों में पहने हुए कड़े निकालने की कोशिश की लेकिन पार नहीं पड़ी। वहीं इस पर लुटेरों ने क्रूरता की सभी हदें पार करते हुए धारदार हथियार से उसके घुटनों के नीचे से दोनों पैर काट डाले। बताया जा रहा है लुटेरों ने वृद्धा के पैरों और हथियार को वहीं फेंक दिया और कड़े लेकर फरार हो गए।

लुटेरों ने वृद्धा के गले पर भी जोरदार वार किया और लहूलुहान हालत में वृद्धा वहीं पर पड़ी तड़पती रही। बाद में उसकी बेटी और अन्य लोगों ने जमुना देवी को देखा। सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को मौके से जमुना देवी के कटे हुए पैर और हथियार मिला है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है।

राजेंद्र पाल गौतम के आवास पर देर रात हंगामा, देवी-देवताओं को नहीं मानने वाली शपथ पर बवाल

क्राइम ब्रांच के टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया निलंबित, सीएम शिवराज तक पहुंची थी शिकायत

पीले चावल से दिया जा रहा है आमंत्रण, शहरवासियों की होगी शत प्रतिशत भागीदारी

Related News