सूरज की तपन से रामनगरी अयोध्या भी झुलसी, मंदिरों में भगवान के लिए लगाए गए AC-कूलर

अयोध्‍या: देश में गर्मी पुरे जोर पर है. तापमान इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. इस बढ़ती गर्मी से इंसान तो इंसान, भगवान भी गर्मी की चपेट में आ गए हैं. इसके कारण भगवान को राहत पहुंचाने के लिए अयोध्या के मुख्य मंदिरों में एसी और कूलर का प्रबंध किया गया है. जिससे इस तपती गर्मी में भगवान को कुछ राहत पहुंचाई जा सके. साथ ही आरती और भोग में भी बदलाव किया गया है. अब दीये की आरती के स्थान पर भगवान को शीतलता प्रदान करने के लिए फूलों से आरती की जा रही है.

अब भगवान भी सूरज की भीषण गर्मी से अछूते नहीं है. भगवान को गर्मी से बचाने के लिए गर्भगृह में ऐसी व कूलर का इंजाम किया गया है. अयोध्या के नागेश्वरनाथ, जानकी महल, वल्लभा कुंज जैसे मुख्य मंदिर में भगवान को गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिए गर्भ गृह में एसी और कूलर का इंतज़ाम किया गया हैं. कहीं कूलर, कहीं पंखा तो किसी किसी मंदिर में एसी लगाए गए हैं. आम जनता तो गर्मी से बेहाल है ही, किन्तु कुछ यही हाल सप्तपुरियों में एक धर्म नगरी अयोध्या का भी है.

यहां के ज्यादातर मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठित भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी की मूर्तियों के सामने कूलर और एसी का इंतज़ाम किया गया है. इसके साथ ही गर्मी के दिनों में भगवान को ठंडे शरबत व शीतल पेय का भी भोग लग रहा है. भगवान की आरती में भी परिवर्तन किया गया है. भगवान को अब अग्नि दीये की जगह फूलों से आरती हो रही है. जिससे भगवान को शीतलता मिल सके.

सरकार ने बढ़ाया सुरक्षा शुल्क, महंगी होगी विमान सेवा

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- बैंकिंग, गैर-बैंकिंग क्षेत्र में संचालन सुधार पर ध्यान देगा रिजर्व बैंक

जेवराती माँग कमजोर रहने के बावजूद बाजार में चमका सोना

Related News