भोपाल में गर्मी बढ़ी

भोपाल में शनिवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. पहले से ही लोग शहर में बढ़ती गर्मी से परेशान थे. ऐसे में शनिवार को लोगों की समस्या और बढ़ गई. शनिवार को  दोपहर 12 बजे के बाद ज्यादा गर्मी रही.  शहर में बढ़ते तापमान के पीछे मौसम वैज्ञानिक  पश्चिम से आ रही गर्म हवा को कारण बता रहे है. गर्म हवा के चलते सोलर रेडिएशन से दिन  में तपिश ज्यादा महसूस की जा रही है. 

मौसम के बड़े तापमान के साथ ही दिन भी बड़ा होने लगा है. शनिवार को सूर्योदय सुबह 5:44 बजे हुआ. सूर्यास्त शाम 6:50 बजे हुआ. इस बीच  मौसम एक्सपर्ट  ने बताय है कि शहर सबसे बड़ा दिन 14 जून को रहेगा. भोपाल में 14 जून का दिन 13 घंटे 46 मिनट रहेगा. शनिवार को भोपाल का तापमान दोपहर 2:30 के आस-पास 42 डिग्री पर पहुंच गया था. चार बजते-बजते तो तापमान  43.1 डिग्री पर पहुंच गया.  

भोपाल ही नहीं प्रदेश के अन्य शहरो की बात की जाए तो ग्वालियर ,रायसेन, गुना, खंडवा, और राजगढ़ में तो तापमान 43 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. इन शहरों के अलावा मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी लगातार तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है.   

इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक आग लगी

शहर में होगी सभी घोड़ों की जांच

नीट परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी

 

Related News