दिल्ली NCR में लोग हो रहे गर्मी से परेशान, पारा पहुंचा 40 पार

नई दिल्ली। देशभर में ग्रीष्म ऋतु कहर बरपा रही है। दिन के समय लोग धूप में निकलने से बच रहे हैं। जो लोग दिन में बाहर निकलते हैं वे चेहरे पर नकाब लगाकर या फिर सनग्लासेस पहनकर ही निकलते हैं। लोग गर्मी से निजात पाने के लिए शीतलपेयों का सेवन भी कर रहे हैं। हालात ये हैं कि दिल्ली व एनसीआर में भीषण गर्मी का अनुभव लोगों को हो रहा है।

प्रातः करीब 8 बजे से ही लोगों को धूप निकलने पर गर्मी का अनुभव होने लगता है। दिन में गर्म हवा के थपेड़ों से लोग हलकान हो रहे हैं। हालात ये हैं कि तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि लोग शाम के समय ही घर से बाहर निकलते हैं मगर कुछ लोग वीकेंड के चलते वाॅटर पार्क, पिकनिक स्पाॅट और अन्य हरे भरे स्थलों की ओर जाते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान व केंद्रीय पाकिस्तान की ओर इस क्षेत्र में पश्चिम, दक्षिण पश्चिमी हवाओं के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो देश में 7 जून क बाद मानसूनी बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है। माना जा रहा है कि इस दौरान मानसूनी हवाऐं चलने से लोग सुकून महसूस करेंगे।

गर्मियों में अपनी कार को इस तरह से रख सकते है ठंडा!

गर्मी में ऐसे करें बालों की देखभाल

गर्मियों में ज़रूरी है स्किन का ख्याल रखना

 

Related News