नशे में होने से गुजरात डिप्टी CM के बेटे को विमान में चढ़ने से रोका

अहमदाबाद : गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के बेटे को नशे में होने के कारण सोमवार को ग्रीस जाने वाली फ्लाइट में सवार नहीं होने का मामला सामने आया है. स्टाफ के अनुसार जयमीन पटेल ने शराब की थी. उन्हें होश नहीं था यही नहीं उन्होंने फ्लाइट के स्टाफ के साथ बहस भी की थी. हालाँकि नितिन पटेल इस घटना से इंकार कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसारजयमीन पटेल अपनी पत्नी और बेटी के साथ सोमवार सुबह ग्रीस जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. तीनों की टिकट कतर एयरलाइंस से बुक थी, लेकिन जयमीन की हालत को देख स्टाफ ने आपत्ति जताई.ऐसा बताया कि वे काफी नशे में थे.उन्हें इमिग्रेशन काउंटर और दूसरी जांच के लिए व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा. उन्होंने एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ बहस भी की. आखिर अधिकारियों ने जयमीन को फ्लाइट में बैठने की मंजूरी नहीं दी.

जबकि उधर उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शाम को गांधीनगर में मीडिया को कहा कि यह उनको और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है.मेरा बेटा, उसकी पत्नी और पोती छुट्टियां मनाने जा रहे थे. उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. जयमीन की पत्नी ने घर पर फोन किया और उसके बाद घर लौट आने को कहा. मेरे विरोधी इसे गलत तरीके से फैला रहे हैं.

यह भी देखें

एयरलाइंस स्टाफ के बर्ताव के लिए भी जारी हो निर्देश : रविंद्र गायकवाड़

अब बचने के लिए हमशक्ल को रखते हैं सांसद गायकवाड़

 

Related News