हैदराबाद। देश के दक्षिणी इलाकों में बारिश का भयंकर कहर देखने को मिल रहा है। केरल में पिछले 15 दिनों से चल रही भारी बारिश में थोड़ी कमी आई ही थी कि अब बारिश ने तेलंगाना को अपना निशाना बना लिया है। केरल बाढ़: अमेरिका के एक एनजीओ ने पीड़ितों के लिए एकत्रित किए 10 हज़ार डॉलर कल रात से तेलंगाना में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से चार लोगों की मौत हो गई है और 83 मकानों को गंभीर नुकसान हुआ है और 1,100 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन चार लोगों में से दो लोग सूर्यापेट जिले के थे और बचे दो लोग मनचेरियल और खम्मम जिलों से थे। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में पिछले एक सप्ताह से लगातार भारी बारिश चल रही है। इस बारिश की वजह से कई नदी-नालों और जलाशयों में भी पानी भर गया है। केरल बाढ़: पीड़ितों के लिए फरिश्ता बने राजकुमार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक तेलंगाना में बारिश और तेज होने वाली है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से देश के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। केरल में तो बारिश और बाढ़ की वजह से 370 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसे इस सदी की सबसे बड़ी भीषण बाढ़ करार दिया जा रहा है। ख़बरें और भी केरल बाढ़: क्या होती है "राष्ट्रीय आपदा" जिसपर हो रहा है इतना हंगामा केरल की मदद में केंद्र से आगे निकला यूएई, 700 करोड़ देने का किया ऐलान केंद्र सरकार ने केरल बाढ़ को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित किया, राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी मदद