गुना: मध्य प्रदेश के गुना में भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है, जिससे पूरे क्षेत्र में भयंकर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पिछले छह घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में पानी घुस गया है और अफरातफरी मच गई है। म्याना के रेलवे अंडर पास ब्रिज में भी 8–10 फुट तक पानी भर गया. अंडर पास ब्रिज में से गुजर रहे लोडिंग वाहन में सवार एक परिवार बाल-बाल बच गया, क्योंकि उनका वाहन फंस गया था। वाहन चालक ने अपने पत्नी एवं बच्चों को कंधे पर बैठाकर अंडर पास ब्रिज से बाहर निकाला. कुछ ही देर पश्चात् गैस सिलेंडर से भरा हुआ दूसरा लोडिंग वाहन अंडर पास ब्रिज में फांस गया. वाहन के फंसने से म्याना से ललितपुर, झांसी, अशोकनगर का कनेक्शन टूट गया है. वर्षा का पानी इतना अधिक था कि म्याना के विद्युत सब स्टेशन से लेकर रेलवे पटरियां भी जलमग्न हो गईं. SDM अंजली आर ने खबर दी कि गुना के भी कई सरकारी विद्यालयों एवं निचली बस्तियों में बारिश का पानी घुस गया. पार्वती नदी,सिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, गोपीकृष्ण सागर बांध में नहाने के लिए गए दो युवकों की भी डूबने से मौत हो गई. दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. कोलकाता के RG मेडिकल कॉलेज के खिलाफ बोलने वाले शांतनु सेन को TMC ने पद से हटाया हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड..! विधानसभा चुनावों का ऐलान आज, जम्मू कश्मीर को लेकर भी ऐलान संभव बांग्लादेश में हिन्दू विरोधी हिंसा पर RSS-BJP की बड़ी बैठक, बनाई गई ये रणनीति