श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हिमपात की वजह से रविवार को मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग सातंवे दिन भी बंद ही रहा और जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी राज्यों से जोडने वाले श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर वाहनों को सिर्फ एक तरफ से गुजरने की इजाजत दी गई. यातायात पुलिस अधिकारियों ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि बर्फ़बारी के कारण दक्षिणी कश्मीर स्थित शोपियां को राजौरी और पुंछ से जोडऩे वाली मुगल रोड पर पिछले पांच दिनों से आवागमन बंद है. यंहा माइनस 19.7 डिग्री तक गिर गया पारा इस 86 किलोमीटर लंबे मुग़ल रोड को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के विकल्प के रूप में भी देखा जा सकता है. हिमपात होने के कारण राजमार्ग पर कई फुट तक बर्फ जमा हो गई है जिसके कारण रोड पर फिसलन हो रही है. अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों को एक ओर से ही आवागमन की इजाजत दी गई है. वाहनों को कश्मीर से जम्मू तक जाने की इजाजत है, जबकि विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को गुजरने अनुमति नहीं है. अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- कामगारों के लिए आवंटित किए 1,000 करोड़ उन्होंने कहा कि 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दोनो तरफ से वाहनों के परिचालन की इजाजत राजमार्ग की देखरेख के लिए उत्तरदायी सीमा सड़क संगठन की मंजूरी के बाद ही दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पीर की गली के दोनों ओर से बर्फ को हटाने की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन फिर भी यातायात शुरू होने की बहुत ही कम सम्भावना हैं. खबरें और भी:- इन चार बैंकों को चौथी तिमाही में कर्ज देने की अनुमति दे सकता है आरबीआई मध्यप्रदेश में हो रही कमलनाथ की ताजपोशी, लेकिन जश्न मना रहा यूपी का ये शहर 30 हजार रु सैलरी, यहां जल्द से जल्द कर दें आवेदन