वैष्णो देवी में बर्फ का कहर, त्रिकुटा पहाड़ी पर 5 फ़ीट तक जमी बर्फ, घाटी का संपर्क टुटा

श्रीनगर / शिमला / नई दिल्ली : बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में फिर हुई बर्फबारी से घाटी का एक बार फिर देश से संपर्क टूट गया है. श्रीनगर-जम्मू् नेशनल हाइवे बंद है. वैष्णो देवी के भवन, भैरो घाटी और त्रिकुटा पहाड़ियों पर भी जमकर बर्फबारी होने से त्रिकुटा पहाड़ियों पर चार से पांच फीट तक बर्फ जम गई है. बोर्ड की तरफ से बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है.

न्यूज एजेंसी से मिली खबर के अनुसार , श्रीनगर और कश्मीर के 2 अन्य शहरों में रविवार रात से बर्फबारी शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही. बनिहाल, बटोत, पटनीटॉप, जवाहर टनल इलाके में बर्फ जमी है. कश्मीर में रेल सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है. कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है.

बर्फ़बारी का आलम यह है कि श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बर्फ से ढंक गया है जिसकी वजह से सुबह 5 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. पूरा इलाका बर्फ की सफ़ेद चादर बन गया है. श्रीनगर में 7.4 सेमी, पहलगाम में 3.5, काजीगुंड में 25.4, कोकेरनाग में 7.5 और कुपवाड़ा में 2 सेमी बर्फबारी हुई.लेह पूरे राज्य का सबसे ठंडा इलाका है, वहां न्यूनतम तापमान -10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वहीं, हिमाचल में भी बर्फबारी हुई है. शिमला में न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.शिमला, कुफरी और नारकंडा में भी भारी बर्फबारी हुई है.पहली भारी बर्फबारी से राज्य के लोगों के सामान्य जीवन पर काफी असर पड़ा.कुछ इलाकों में बिजली के वितरण में अभी भी समस्या आ रही है. हालाँकि दिल्ली के लोगों को सोमवार को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन मंगलवार को यह लुढ़ककर 6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सुबह कोहरा भी छाया रहा.

हैवान : 2500 नाबालिग लड़कियों के साथ दरिंदगी, 500 बच्चियों से कर चुका है बलात्कार

जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी के चलते नेशनल हाईवे बंद

कश्मीर में बसती है धारा 370 की रूह : मुफ्ती

 

Related News