अगर आप फैशन में यकीन रखती हैं तो आपके पास कुछ खास एक्सेसरीज होना बहुत जरूरी है. ये एक्सेसरीज आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं. आइए जानें क्या हैं वे एक्सेसरीज. 1-बेल्ट के बिना महिला का वॉर्डरोब अधूरा ही कहा जाएगा. इससे आपकी कमर पतली नजर आती है और साथ ही आपके रूप के अन्य फीचर्स निखर कर सामने आते हैं. 2-चाहे बरसात हो, या फिर तेज धूप, छतरी या छाता हमेशा आपके काम आता है. इन मौसम में अगर आपको बाहर जाना हो, तो अपना पसंदीदा छाता बाहर निकालिये और मैचिंग कपड़ों के साथ घूमने निकल जाइए. 3-यह एक्सोसीरीज महिलाओं में काफी लोकप्रिय है. इसे कई आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है. यही इसकी सबसे बड़ी खूबी भी है. और अगर आप नये जमाने के फैशन की शौकीन हैं, तो आपके वॉर्डरोब में एक से ज्यादा स्कॉर्फ जरूर होंगे. 4-महिलाओं को हाई हील्स पसंद होती हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह होती है कि ये हील्स उन्हें पतला और लंबा दिखाती हैं. आप भी अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से हील्स का चयन कर सकती हैं. यकीन जानिये सही हील्स आपको नया और स्टाइलिश लुक देंगी. 5-गर्मियों में आपको अपनी त्वचा का खास खयाल रखना पड़ता है. लेकिन, इस मौसम मे आप अपनी ड्रेसेज को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. आप कई खूबसूरत ड्रेसेज पहन सकती हैं. अपनी शानदार ड्रेसेज को प्यारे से सेण्डल्स का साथ दें. वजन कम करना चाहते है तो करे ये काम