केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए डीजीसीए की टीम करेगी हेलीपैडों में सुरक्षा मानकों की जांच

देहरादून : केदारनाथ और हेमकुंड साहिब हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए डीजीसीए की टीम अब 14 को हेलीपैडों में सुरक्षा मानकों की जांच करेगी। सोमवार को प्रस्तावित टीम का दौरा टल चुका है। इसकी वजह डीजीसीए अधिकारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी होना बताया जा रहा हैं। ऐसे में केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 15 मई से हेली सेवा प्रारंभ हो सकती हैं। 

लोकसभा चुनाव : हिंसा के बावजूद बंगाल आगे, देश में अब तक 51% मतदान

किराये की दर निर्धारित 

जानकारी के लिए बता दें नौ मई को कपाट खुलने के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा का आगाज हो चुका है। बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने तीन दिन के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी करके किराए की दरें निर्धारित कर दी हैं। 

हर देश में अलग तरह से मनाई जाती है रमज़ान

सुरक्षा मानकों की होगी जांच 

इसी के साथ प्रदेश सरकार ने हेली सेवा शुरू करने से पहले तकनीकी और सुरक्षा मानकों की अनुमति के लिए डीजीसीए को हेलीपैडों का निरीक्षण करने के लिए पत्र भेजा था। इस पर डीजीसीए ने 13 मई को निरीक्षण करने की तारीख तय की थी, लेकिन अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण अब डीजीसीए की टीम 14 मई को हेलीपैडों पर जाकर सुरक्षा मानकों की जांच करेगी। एक्सपर्ट की टीम सभी हेलीपैडों में उड़ान के मानकों के साथ ही हेलीकाप्टरों का तकनीकी जायजा भी लेगी।

अब भी रेल यातायात पर नजर आ रहा है फेनी का असर, यह ट्रेन रद्द

गृह निर्माण करते समय अचानक हुआ विस्फोट, तीन लोगों की मौत

केदारनाथ में हुई बर्फबारी ने तीर्थयात्रियों के लिए खड़ी की नई मुसीबत

Related News