तो इनकी देन है Dhoni का हेलीकाप्टर शॉट

जैसा की आप जानते हैं हाल ही में रिलीज़ हुई महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित फिल्म 'MS Dhoni: The Untold Story' बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मैच रही है। फिल्म में धोनी की उनकाही कहानी सामने आई जो उनके जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी यहाँ से शुरू हुई जब वह रेलवे में T.T हुआ करते थे। इस फिल्म में धोनी के उन पलों से भी पर्दा उठा जिन्हें हमने बस उनके द्वारा देखा है। जी हाँ,हम बात कर रहे हैं धोनी के उस हेलीकाप्टर शॉट की जिसे हमने कई बार देखा है और जो बहुत ही बेहतरीन है। आखिर इसका राज़ खुल ही गया।

दरअसल, उनके फैंस ये नही जानते थे कि ये हेलीकॉप्टर शॉट धोनी ने नहीं बल्कि किसी और ने खोजा है .जी हाँ, आपको बता दे कि ये हेलीकॉप्टर शॉट किसी और ने नहीं बल्कि उनके दोस्त संतोष लाल की देन है,जो कि उसे थप्पड़ शॉट कहा करते थे। संतोष, धोनी के बचपन के दोस्त हैं और दोनों क्रिकेट के कई टूर्नामेंट साथ खेल चुके हैं। इस बात का खुलासा उनके एक और दोस्त निशांत दयाल ने किया। ये दोनों रेलवे के लिए कई मैच एक साथ खेल चुके हैं। और बताया कि धोनी हमेशा संतोष की बैटिंग की तारीफ किया करते थे।

वैसे तो Captain Cool माने जाने वाले धोनी में कई सारी खुबिया हैं लेकिन इसके अलावा एक और खूबी है कि इतने ऊंचाई पर पहुँचने के बाद भी वो अपने दोस्त को नही भूले। बाद में उनके दोस्त की मौत हो गई जिसका कारण था उनके ग्नाशय (Pancreas) में इन्फ़ेक्शन होना। मदद करने के बाद भी वो उन्हें नही बचा पाए।

भारतीय महिलाए है दुर्गा का रूप

ये हैं वो मज़ेदार जगह जहाँ अच्छे अच्छे भी हो जाते है ढेर

बीवी के ख़्वाब पुरे करने के लिए खर्च किए 200 करोड़

आखिर क्यों चप्पल सूंघकर करते थे चोरी

Related News