'Hello'' ने रच दिया इतिहास, दिवाली पर मिलें 27 करोड़ व्यू

भारत में त्योहारी सीजन में कई कंपनियों ने अपने खजाने भरे हैं. इसी क्रम में hello app ने भी जबरदस्त सफलता भारत में हासिल की है. दिवाली जैसे बड़े त्यौहार में hello app ने 27 करोड़ व्यू हासिल किए हैं. इस त्योहारी मौसम में 27 करोड़ से अधिक व्यू हासिल कर app ने धमाल मचा दिया है. 

बताया जा रहा है कि कई नामी सेलेब्रिटीज ने हेलो एप पर अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं है. हाल ही में कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हेलो, भारत में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम व अन्य भाषाओं सहित 14 देशी भाषाओं में उपलब्ध है. आपको बता दें कि 14 भाषाओँ म होने के चलते app ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. 

आपको इस app से जुड़ी जानकारी दे दें कि इस एप के जरिए आप नए दोस्त बना सकते हैं, चुटकुले, ट्वीट्स, मैसेज, वाट्स एप स्टेटस अपडेट्स, शुभकामनाएं, कथन, शायरी साझा करते हैं और ताजातरीन खबरों व विचारों की जानकारी रख सकते हैं. इसके परिचालन प्रमुख श्यामांग बरूआ ने इस पर कहा कि, "वैयक्तिकृत एवं स्थानीयकृत देशी कंटेंट उपलब्ध कराकर, हेलो उन अछूते बाजार तक पहुंचना चाहता है, जहां भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रहता है. 

 

दमदार ऑफर और फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में शुरू हुई Apple iPad Pro की बिक्री

खुशी से झूम उठे Insta प्रेमी, 'योर एक्टिविटी' मचाएगा तहलका

सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, इस मामले में फिर 'विराट' साबित हुई JIO

इस सेगमेंट में हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनी बनी Oneplus, samsung और apple को दी पटखनी

NOKIA यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इस फ़ोन को मिलना शुरु हुआ एंड्राडय 9 पाई OS अपडेट

Related News