नई दिल्ली: आईपीएल 10 में इस बार बीसीसीआई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली है. जिससे दर्शकों को मैदान में हो रही हर गतिविधि बेहतर तरीके से नज़र आ सके. बताया जा रहा है की बीसीसीआई इस बार होने का रहे आईपीएल मैच में खिलाड़ियों के हेलमेट पर कैमरा फिट करना चाहती है. जिससे दर्शक हर चीजो का आसानी और नजदीक से आनंद उठा सके. कैमरा लगने से दर्शकों को गेंदबाज़ के हाथ से छुट रही गेंद अच्छे से दिखाई देगी, जिसे देखकर दर्शक क्रिकेट के बारे में और ज्यादा समझ सकेंगे इससे पहले बिग बैश लीग में इसी तरह की दो और टेक्नोलॉजी की शुरुआत हुई थी. जिसमें एक में अंपायर के कैप में कैमरा लगाया गया था और दूसरे में मैदान पर खड़े खिलाड़ी के साथ माइक भी लगाया गया था बता दे कि आईपीएल मैच कि शुरुआत 5 अप्रैल होना वाला है. जिसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाएगा. नेशनल चैंपियन और उनकी पत्नी का जलते हुए विडियो आया सामने मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान का कंगारुओं ने उड़ाया मज़ाक IndVsAus : तीसरा दिन रहा पुजारा के नाम, पुजारा का शतक