सोशल मीडिया और शॉर्ट वीडियो एप हेलो ने #मैंभीकोविडवॉरियर कैंपेन लॉन्च किया है। इसके लिए कंपनी एनजीओ गिव इंडिया और एक्शन एड के साथ साझेदारी की है। इस कैंपेन के तहत 20 हजार दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को सहायता एक महीने तक आवश्यक भोजन और स्वच्छता किटों की आपूर्ति की जा सकती है। हेलो ने इसके लिए पांच करोड़ रुपये का दान दिया है। इसके अलावा हेलो ने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम फंड में भी दो करोड़ रुपये का योगदान दिया है। वहीं हेलो के #मैंभीकोविडवॉरियर कैंपेन के तहत, शिपा शेट्टी और हेलो के लोकप्रिय क्रिएटर्स, लोगों को आगे आने और गिव इंडिया पहल में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर #फाइटअगेन्स्टकोरोनावायरस भी शुरू किया है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय आदि जैसे विश्वसनीय स्रोतों से 14 भाषाओं में कोरोना को लेकर अपडेट दिया जा रहा है। वहीं कंपनी ने एप में दान नाम से एक नया बटन भी पेश किया है जिस पर क्लिक करके आप दान दे सकते हैं। मिजोरम सरकार ने लॉन्च किया कोरोनावायरस की जानकारी देने वाला यह एप जानिए डाटा ख़त्म होने के बाद कैसे पाए अधिक इंटरनेट Vodafone Idea के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी