मुंबई में एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन के पास फुट ओवर ब्रिज पर 29 सिंतबर को हुए हादसे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीडि़तों के बीच फंसी महिला से एक शख्स मदद के नाम पर छेड़छाड़ करता दिख रहा है. पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है . आठ सेकेंड के इस वीडियो में भगदड़ के बाद फुट ओवर ब्रिज पर लोग एक-दूसरे के ऊपर बेसुध पड़े दिख रहे हैं. रोने और चीखने की आवाजें आ रही हैं। वहां एक महिला भी पुल पर फंसी दिखती है. इस दौरान वहां खड़ा एक शख्स उसको बचाने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत करने लगता है. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुल हादसे मामले में अब तक 35 लोगों के बयान लिए जा चुके हैं. वह उस वायरल वीडियो की सच्चाई की भी जांच कर रहे हैं, जिसमें एक शख्स हादसे में फंस गई महिला के साथ गलाथार्कत करता दिखाई दे रहा है . वीडियो में दिख रहे आदमी की तलाश जारी है. पुलिस ने अन्य यात्रियों और स्थानीय निवासियों द्वारा बनाए गए वीडियो फुटेज एकत्र किए हैं जैसे ही उस व्यक्ति की पहचान हो जाती है, सच्चाई का पता लग जाएगा . एक ही घर में हुई पिता और चार बच्चो की मौत कोर्ट ने ठुकराई अकाली नेता की सरेंडर की फ़रियाद बसपा नेता की गोली मारकर हत्या