बॉयोग्राफी Beyond The Dream Girl खोलेगी हेमा मालिनी के बहुत से RAAZ...

बॉलीवुड की खूबसूरत ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी जो के आज भी काफी फिल्मो में अपने शानदार अभिनय के चलते हमे नजर आ चुकी है. अब जब खूबसूरत मोहतरमा हेमा मालिनी की बात हो रही है तो मामला खुशनुमा हो जाता है. बता दे की 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी का 69वां जन्मदिन है जिसके लिए उनके घर में जोरशोर से तैयारिया की जा रही है. वैसे भी देखा जाए तो बॉलीवुड में ऋषि कपूर, करण जौहर और रेखा जैसी कई शख्सियतों की जिंदगी पर किताब आ चुकी है. अब इस कड़ी में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का भी नाम जुड़ने जा रहा है. उनकी इस बायोग्राफी का नाम 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' है (Beyond The Dream Girl). इसे हार्पर कॉलिन्स ने पब्लिश किया है.

सोमवार को हेमा के 69वें जन्मदिन के मौके पर इसे लॉन्च किया जाएगा. हालांकि उनकी आत्मकथा में उन सवालों का जवाब रीडर्स को नहीं मिल पाएगा जिनके बारे में पिछले चार दशकों से खूब गॉसिप्स लिखे गए. मसलन धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी प्रकाश कौर और बेटों सनी-बॉबी देओल से हेमा के रिश्तों पर आत्मकथा में कुछ नहीं लिखा गया है. हेमा की आत्मकथा को फिल्म मैग्जीन 'स्टारडस्ट' के पूर्व एडिटर और प्रोड्यूसर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है. हेमा की किताब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रस्तावना लिखी है. हेमा मालिनी की इस किताब के लॉन्च होने के बाद बहुत से ऐसे सवालों के जवाब है जो  हेमा मालिनी से जुड़े हुए है उनका पर्दाफाश होगा जैसे कि.... 1) राजनीति में कैसे आई :  2) कैसे एक्टिंग की शुरुआत हुई : 3) हेमा के फैसलों पर मां का कितना असर रहा :  4) क्यों टूटी जितेंद्र से सगाई : इसके अलावा और भी ऐसे कई सवालों के जवाब है जो हेमा के चाहने वाले जानना चाहते है. इस बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' के लॉन्च के बाद शायद सभी के सवालों के जवाब उन्हें मिल जाए.      

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

जब डर्टी गर्ल विद्या को श्रीदेवी ने कहा, कहते है मुझको हवा-हवाई

अगले साल रिलीज होगी 'हेट स्टोरी-4' की फ़ुलस्टोरी

'ब्रह्मास्त्र' पर अयान का बयान

बिग-बी ने बिग बॉस-11 के बजाए 12

Party में शेट्टी Sisters की फूल टू मस्ती

Related News