बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के निजी समारोह के दौरान कहा कि वह मंत्री नहीं बनना चाहती थी. हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की सांसद हैं. और मुंबई के कार्यक्रम में हेमा ने कहा कि वह मंत्री नहीं बनना चाहती. इस बारे में बताते हुए हेमा मालिनी कहती है कि, 'सभी पूछते हैं कि आप मंत्री कब बन रहे हो. मेरे अनुसार मेरा स्वभाव वैसा नहीं है कि मैं राज करूं. मेरे ख्याल से मैं बहुत संतुष्ट हूं जो भी मैं हूं. मैं मंत्री बनने की इच्छा ही नहीं रखती न ही वैसी कोई उम्मीद है. मुझे सांस्कृतिक और कला से जुड़ी चीजें करना अधिक पसंद है. मंत्रालय लेकर बैठूंगी तो वहीं बैठना होगा. आप लोग मुझे मुंबई में नहीं देख पाएंगे. मैं राजनीति में उतना काम कर रही हूं जितना मुझे एक सांसद के तौर पर करना चाहिए और मुझे बहुत अधिक खुशी मिल रही है. मैं अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में बहुत काम करना चाहती हूं और कर भी रही हूं. और वह होने तक मैं चैन से नहीं बैठूंगी. मैं सबके पीछे पड़ी रहती हूं. मुझे देखकर मथुरा वाले परेशान भी हो जाते हैं. मैं उस स्तर तक लोगों के पीछे हूं और काम कर रही हूं और धीरे-धीरे यह हो जायेगा.' आपको बता दे कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को साल 2000 में पद्माश्री अवार्ड से भी नवाज़ा जा चूका है. वैसे हेमा मालिनी ने एक संस्था से जुड़े कार्यक्रम में यह बाते बोली थीं. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर तो क्या हेमा मालिनी से उम्र में सिर्फ आठ साल ही छोटे है सनी देओल... सेहत में सुधार करने बेंगलुरु पहुंचे कपिल, करवा रहे है आयुर्वेदिक उपचार पोस्टर बॉयज: बेहतरीन कॉमेडी और देओल भाइयो की जुगलबंदी से भरी है फिल्म