यहां देखें, हर कंपनी के प्रीप्रेड टैरिफ प्लान

रिलायंस जियो के आने के बाद भारत टेलिकॉम सेक्टर पूरी तरह से हड़बड़ा गया है. ग्राहकों को रिझाने की होड़ में हर कम्पनी अपने सस्ते डाटा प्लान्स ऑफर कर रही है. हालांकि टेलीकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी इस जंग का सबसे बड़ा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो है यूजर्स. जियो का धमाका ऑफर आने के बाद वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया जैसी देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां कस्टमर्स को काम पैसे में ज्यादा सुविधाएं मुहैया करा रही है.

इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है हर कंपनी के ऑफर्स जिनकी मदद से आप अपने लिए बेहतर प्रीपेड प्लान चुन सकते है. नीचे दी गयी जानकारी में हम आपको उन 4जी प्रीपेड टैरिफ प्लान्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत 300 से 500 रुपये के बीच है. इस लिस्ट में हमने वोडाफोन के 509 रुपये के प्लान को भी शामिल किया गया है.

 

 

ऐसे करें इंस्टा-फेसबुक के वीडियो डाउनलोड

एयरटेल ने पेश किया कार्बन A1 इंडिया और A41 Power

आपके पर्सनल डाटा में सेंध लगा रही OnePlus, जानें कैसे..

अब इस iPhone में होगा 5G का सपोर्ट

एक और धमाके की तैयारी में रिलायंस जियो, ये होगा सबसे अलग

 

 

Related News